Stock Market Action: कल शेयर बाजार के खुलते ही दिख सकता है बड़ा एक्शन, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा

Stock Market Action: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि कल सुबह बाजार के खुलते ही बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. 9 जून से शेयर मार्केट कई कारणों से बढ़ भी सकती है और गिर भी सकता है. बता दें कि शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 82,188.99 पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 252.15 अंक या 1.02 फीसदी चढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ था. अब एक-एक करके जानिए कि किन चीजों का मार्केट (Share Big News) पर असर पड़ सकता है.

इन कारणों का बाजार पर दिख सकता है असर
एक्सपर्ट्स ने कहा है कि शेयर बाजार की चाल वैश्विक रुझानों, मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से तय होगी. इसके अलावा, मानसून की प्रगति और व्यापार वार्ता से संबंधित घटनाक्रमों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.

आर्थिक आंकड़ों पर होगी नजर
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि कारोबारियों की नजर प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़ों पर होगी. मांग के रुझान और केंद्रीय बैंक के अगले कदमों का अनुमान लगाने के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि मानसून की प्रगति और बुवाई के रुझानों का भी बाजार पर असक पड़ सकता है.
भारतीय बाजारों में तेजी की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च प्रमुख (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजारों में धीरे-धीरे तेजी आएगी, जिसे आरबीआई द्वारा उम्मीद से अधिक ब्याज दरों में कटौती और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद से समर्थन मिलेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बीच, अमेरिकी शुल्क में अप्रत्याशित बदलाव और मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव सहित वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से अस्थिरता पैदा हो सकती है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC