सोमवार को Suzlon में तगड़ी ब्लॉक डील, प्रमोटर्स बेचने वाले हैं 20 करोड़ शेयर!

आने वाले हफ्ते में Suzlon Energy एक बड़ी ब्लॉक डील करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स Tanti Family & Trust लगभग 20 करोड़ शेयर बेच सकते हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 1,295 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये डील 64.75 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो सकती है, जो मौजूदा बाजार भाव से 2.9% कम है।

CNBC आवाज की रिपोर्ट्स की मानें तो इस डील के जरिए प्रमोटर्स की मंशा करीब 1,300 करोड़ की फंडिंग जुटाने की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Motilal Oswal इस लेन-देन के लिए सोलो ब्रोकिंग फर्म के तौर पर जुड़ा है। हालांकि, अभी तक सुजलॉन एनर्जी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि या स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है।

एक और अहम बात ये है कि ब्लॉक डील के बाद अगले 180 दिनों तक प्रमोटर्स शेयर नहीं बेच सकेंगे, यानी इस डील पर लॉक-इन पीरियड लागू होगा।

शानदार Q4 नतीजे

29 मई 2025 को सुजलॉन एनर्जी ने अपनी जनवरी से मार्च की तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी ने बताया कि उसे 1,181 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए 254 करोड़ के मुनाफे से 365% ज्यादा है। हालांकि, इस जबरदस्त बढ़त की एक बड़ी वजह 601 करोड़ का डिफर्ड टैक्स गेन रहा, जिसने कंपनी की निचली लाइन (Bottom Line) को काफी बढ़ा दिया।

इसके अलावा कंपनी का कोर ऑपरेशन भी मजबूत रहा। रेवेन्यू में 73% की बढ़त के साथ यह 3,774 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी की नेट कैश पोजिशन भी बेहतर हुई है। मार्च 2025 के अंत तक Suzlon के पास 1,943 करोड़ का नेट कैश था, जबकि पिछली तिमाही (Q3) में यह आंकड़ा 836 करोड़ था।

शेयर का जबरदस्त प्रदर्शन

सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने बीते वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। पिछले 5 सालों में 1,900% से ज्यादा का रिटर्न, पिछले 1 साल में 34.19% की बढ़त, 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) 2.5% का रिटर्न और पिछले एक महीने में 22.41% की तेजी दर्ज की गई है।

7 जून 2025 को शेयर 66.74 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद 66.79 से थोड़ा कम रहा (0.07% की गिरावट)। शेयर का 52-वीक हाई 86.04 (12 सितंबर 2024) और लो 46 (7 अप्रैल 2025) रहा है। कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 91,260.63 करोड़ है, जो इसे एक मजबूत रिन्यूएबल एनर्जी प्लेयर के तौर पर दर्शाती है।

ऊपर दी गई जानकारी CNBC आवाज और BSE वेबसाइट जैसे सूत्रों पर आधारित है। सुजलॉन ने फिलहाल कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: ये लेख केवल जानकारी देने के लिए है। इसमें दिए गए विचार और राय विश्लेषकों और ब्रोकिंग फर्मों के हैं, मिंट या लेखक के नहीं। कृपया निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Source: Mint