अमेरिका के हालिया कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की चर्चा भी इस गिरावट की एक बड़ी वजह मानी जा रही हैं। इन सबका असर सीधा सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा।
सोने की कीमत में बीते साल से 30% तक उछाल, लेकिन…
डाटा बताता है कि सोना पिछले एक साल में 30% तक चढ़ चुका है और 2001 से अब तक इसका CAGR करीब 15% रहा है। 1995 के बाद से ये महंगाई को सालाना 2-4% से मात देता आया है। हालांकि सोना और चांदी को ‘सेफ हैवन’ माना जा रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।
एंजेल वन के रिसर्च हेड पृथमेश मल्ल्या के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद ने सोने को फिर से सुरक्षित निवेश का दर्जा दिलाया है। रिलायंस सिक्योरिटीज के रिसर्चर जिगर त्रिवेदी ने कहा कि मस्क-ट्रंप विवाद भी निवेशकों की नजर में है। कुल मिलाकर, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना और चांदी इन अस्थिर बाजारों में सुरक्षित निवेश के रूप में उभरे हैं, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए।
आज 8 जून को सोने की कीमतें
8 जून सुबह 6:40 बजे सोने की कीमतें थोड़ी ऊपर-नीचे रही। MCX वेबसाइट के मुताबिक सोने का रेट था ₹97,051 प्रति 10 ग्राम, वहीं, चांदी का MCX रेट था ₹1,05,525 प्रति किलो।
IBA (Indian Bullion Association) के आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 6:40 बजे 24 कैरेट सोना ₹97,150 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। 22 कैरेट सोना था ₹89,054 प्रति 10 ग्राम और चांदी (Silver 999 Fine) ₹1,05,900 प्रति किलो।
इस बीच आइए जानें आज 8 जून को भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में कितना है सोने-चांदी का भाव?
डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई राय और सुझाव अलग-अलग एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। इनका ‘मिंट’ से कोई लेना-देना नहीं है। निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
Source: Mint