Suzlon Energy Block Deal: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd) के प्रमोटर अपने कुछ शेयर बेचने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रमोटर्स करीब 20 करोड़ शेयरों को बाजार में बेच सकते हैं। इससे उन्हें लगभग ₹1,300 करोड़ मिलने की उम्मीद है।
ब्लॉक डील के जरिए बिकेगी हिस्सेदारी
सुजलॉन के प्रमोटर ब्लॉक डील विंडो के तहत हिस्सेदारी बेचेंगे। यह बड़े शेयर ट्रेड को जल्दी और आसानी से पूरा करने का तरीका होता है। सूत्रों के मुताबिक, सुजलॉन के शेयरों की बिक्री बाजार भाव से लगभग 2% सस्ती कीमत पर हो सकती है। शुक्रवार (6 जून 2025) को सुजलॉन के शेयर बीएसई पर ₹66.74 पर बंद हुए थे।
इस ब्लॉक डील के माध्यम से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल सुजलॉन अपनी विकास योजनाओं को गति देने और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी।
सुजलॉन के तिमाही नतीजे रहे थे शानदार
सुजलॉन को मार्च तिमाही में ₹1,182 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ, जबकि एक साल पहले यह ₹254 करोड़ था। इस मुनाफे में ₹600 करोड़ का एक बार का टैक्स फायदा (Deferred Tax Asset) भी शामिल है।
मार्च 2025 तिमाही में Suzlon की बिक्री (revenue) में 73.2% की बढ़त हुई और यह ₹3,773.5 करोड़ पहुंच गई। वहीं, पूरे साल यानी वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल कमाई ₹10,851 करोड़ रही, जो पिछले साल से 67% ज्यादा है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट और बिजनेस भी बढ़ा
सुजलॉन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) ₹340 करोड़ से बढ़कर ₹677 करोड़ हो गया, यानी करीब दोगुना हो गया। इसी के साथ, प्रॉफिट मार्जिन भी बेहतर हुआ। पिछले साल 15.62% था, जो अब 17.94% हो गया।
कंपनी ने इस तिमाही में कुल 573 मेगावॉट का उत्पादन किया, जो पिछले साल इसी समय 273 मेगावॉट और पिछले दिसंबर तिमाही में 447 मेगावॉट था। यानी कंपनी का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है।
सुजलॉन के शेयरों का क्या हाल है?
Suzlon के शेयर शुक्रवार (6 जून 2025) को मामूली बढ़त के साथ ₹66.74 पर बंद हुए थे। तिमाही नतीजे के बाद सुजलॉन के शेयरों में जोरदार रैली दिखी थी और यह ₹71 के पार पहुंच गया था। हालांकि, फिर मुनाफावसूली के चलते इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली।
पिछले एक महीने के दौरान सुजलॉन के शेयरों में 22.41% की तेजी आई है। वहीं, बीते एक साल में स्टॉक्स ने 4.19% का रिटर्न दिया है। सुजलॉन का मार्केट कैप ₹91.17 हजार करोड़ है।
यह भी पढ़ें : Home Loan EMI: रेपो रेट कट के बाद EMI और टेन्योर में कितना होगा फायदा, समझिए पूरा कैलकुलेशन
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl