क्या नाम है शेयर का?
इस मल्टीबैगर स्मॉल कैप शेयर का नाम श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन लिमिटेड है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 1368 करोड़ रुपए पर है। जिस कारण से इसे एक स्मॉल कैप कंपनी का टैग मिला हुआ है। ये कंपनी टीवी ब्रॉडकास्टिंग और सॉफ्टवेयर प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ व्यवसाय करती है। फिलहाल Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd शेयर 539 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। चलिए जानते हैं इस स्मॉल कैप शेयर के रिटर्न से जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े
3 साल में 34932% रिटर्न
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क कंपनी के शेयर ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 34932% का रिटर्न बना कर दिया है। वहीं पिछले 2 साल में शेयर ने 32998% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में शेयर ने 195% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
10 हजार रु का निवेश 34 लाख रु में बदल जाता
दो साल पहले 5 जून 2023 को श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क कंपनी का शेयर लगभग 2 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था। उस टाइम अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 10000 रुपए का निवेश कर दिया होता तो आज उस को रिटर्न के तौर पर 34 लाख रुपए मिलता।
2025 में शेयर की हालत पतली
पिछले कुछ महीनो से श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क कंपनी का शेयर सेलिंग प्रेशर के चलते गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 में शेयर 63% गिर चुका है। पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 14% की गिरावट देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times