टाटा और अदानी ग्रुप के इन 10 शेयरों से मिलेगा डिविडेंड का तगड़ा रिटर्न, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे

निवेशकों के लिए एक अहम अलर्ट है। अगले हफ्ते टाटा ग्रुप और अदानी ग्रुप के कुल 10 शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। यानी जिन निवेशकों के पास इन तारीखों तक ये शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। ये कंपनियां 9 जून से लेकर 13 जून 2025 तक अलग-अलग तारीखों में डिविडेंड दे रही हैं।

टाटा ग्रुप के शेयर और डिविडेंड डिटेल्स:

1) नेल्को (Nelco): इस इलेक्ट्रॉनिक और सैटकॉम समाधान देने वाली कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 9 जून 2025 तय की गई है।
2) टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation): यह डाइवर्सिफाइड NBFC 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। इसका रिकॉर्ड और एक्स-डेट 10 जून 2025 है।

3) टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi): डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली यह कंपनी 75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। इसकी एक्स-डेट 11 जून 2025 है।
4) टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals): केमिकल और क्रॉप प्रोटेक्शन में कार्यरत इस मल्टीनेशनल कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 12 जून 2025 है।
5) ट्रेंट (Trent): वेस्टसाइड और जूडियो जैसे फैशन ब्रांड चलाने वाली यह रिटेल कंपनी 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। इसकी भी एक्स-डेट 12 जून 2025 रहेगा।
अदानी ग्रुप के शेयर और डिविडेंड डिटेल्स:
6) एसीसी (ACC): सीमेंट कंपनी ACC 7.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। इसका रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है।
7) अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises): अदानी समूह की प्रमुख कंपनी 1.3 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 तय की गई है।
8) एपीएसईजेड (APSEZ): भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है।
9) अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements): यह सीमेंट निर्माता 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है और इसकी रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 रहेगी।
10) अदानी टोटल गैस Adani Total Gas: सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में कार्यरत कंपनी 0.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी 13 जून 2025 तय की गई है।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times