Stocks in Focus Today : आज यानी 23 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, IRFC, Dalmia Bharat, Infosys, Dr Reddy’s Lab, Colgate Palmolive, Hyundai Motor India, Lodha Developers, Tata Consumer Products, Oberoi Realty, Alpex Solar, Indegene, Denta Water, CreditAccess Grameen, KEI Industries, JSW Infrastructure, Cyient DLM, Dixon Tech, Coforge, Aditya Birla Real Estate, Bajaj Housing Finance, Bikaji Foods, CMS Info Systems, DAM Capital, Force Motors, Persistent Systems, SRF, Syngene International, Thyrocare Technologies, Tata Teleservices जैसे शेयर शामिल हैं.
Infosys, Dr Reddy’s Lab
आज Infosys और Dr Reddy’s Lab के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Tata Consumer Products, Coforge, Aditya Birla Real Estate, Bajaj Housing Finance, Bikaji Foods International, CMS Info Systems, DAM Capital Advisors, Force Motors, Mahindra Holidays & Resorts India, Persistent Systems, SRF, Syngene International, Thyrocare Technologies और Tata Teleservices के भी नतीजे आएंगे.
Paytm
पेटीएम का संचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस के समूह सीएफओ मधुर देवड़ा निदेशक मंडल से हटेंगे. वह फिर से नियुक्ति नहीं चाह रहे हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पेटीएम के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक और पूर्व नौकरशाह बिमल जुल्का ने भी निदेशक मंडल (बोर्ड) से इस्तीफा दे दिया है. देवड़ा पेटीएम के अध्यक्ष और समूह मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में अपनी पूर्णकालिक भूमिका जारी रखेंगे और कारोबार के विस्तार और लाभ को मजबूत करने में सीईओ का सहयोग भी करेंगे. वन97 कम्युनिकेशंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 122.5 करोड़ रुपये का अपना पहला मुनाफा दर्ज किया है. रेवेन्यू करीब 28 फीसदी बढ़कर 1,917.5 करोड़ रुपये हो गया.
IRFC
भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये रहा है. कुल आय एक साल पहले के 6,766 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,918 करोड़ रुपये हो गई. मिनी रत्न कंपनी का कुल खर्च मामूली रूप से घटकर 5,173 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,189 करोड़ रुपये था. कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 1.53 फीसदी हो गया, जो पिछले 3 साल का सबसे बेहतर स्तर है.
Dalmia Bharat
डालमिया भारत का मुनाफा जून तिमाही में 178.7% बढ़कर 393 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 141 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 0.4% बढ़कर 3,636 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,621 करोड़ रुपये था.
Colgate-Palmolive
एफएमसीजी कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा जून तिमाही में 11.9 फीसदी घटकर 320.62 करोड़ रुपये रहा है. कमजोर शहरी मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण उसका मुनाफा घटा. कंपनी की बिक्री 4.38 फीसदी घटकर 1,420.64 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,485.76 करोड़ रुपये था.
Hyundai Motor India
ह्युंडई मोटर इंडिया को तमिलनाडु के CGST विभाग के कमिश्नर (अपील) से एक आदेश मिला है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने कुछ SUV मॉडल्स पर सितंबर 2017 से मार्च 2020 के बीच GST कंपेनसेशन सेस कम चुकाया है. इसके लिए कंपनी से 258.67 करोड़ रुपये सेस और 258.67 करोड़ रुपये जुर्माना मांगा गया है. कंपनी इस आदेश की जांच कर रही है और इसके खिलाफ अपील दायर करने का अधिकार रखती है.
Source: Financial Express