2025 में 31% का रिटर्न
Dalmia Bharat Ltd शेयर साल 2025 में अभी तक इन्वेस्टर्स को अच्छा खासा रिटर्न बना कर दिया है। 2025 में शेयर का भाव 31% तक बढ़ा है। वहीं पिछले 3 महीने में इन्वेस्टर्स की अच्छी बाइंग की वजह से शेयर का भाव 21% उछला है। वहीं पिछले 1 महीने में 13% की तेजी और एक सप्ताह में 6% की तेजी रिपोर्ट की गई है।
कैसा रहा डालमिया भारत लिमिटेड का Q1 रिजल्ट?
प्रॉफिट में 171% की तेजी
डालमिया भारत लिमिटेड कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 171% बढ़ाकर के 393 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो एक वर्ष पहले के जून क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 145 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
रेवेन्यू मामूली बढ़त
प्रॉफिट में बड़ी तेजी रिपोर्ट करने के बाद डालमिया भारत में रेवेन्यू के मोर्चे पर सालाना आधार पर 0.4% की तेजी के साथ 3636 करोड़ रुपए के लेवल को टच कर लिया है जो 1 साल पहले 3621 करोड़ रुपए था।
डालमिया भारत ने जानकारी दी कि जून क्वार्टर में उनका Ebitda 32% की सालाना दर से जंप करके 883 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो बाजार के लगाए गए अनुमान से अधिक है।
Ebitda मार्जिन जून क्वार्टर में बढ़कर के 24.3% पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 18.5% पर था।
जून क्वार्टर के दौरान डालमिया भारत का सेल्स वैल्यूम 5.8% से बढ़कर के 7.4 मिलियन टन पर पहुंच गया है।
डालमिया भारत की जानकारी दी कि जून क्वार्टर के दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के कडप्पा प्लांट में अपनी सीमेंट कैपेसिटी का विस्तार करते हुए 6 मिलियन टन पर एनम
कर लिया है।
डालमिया भारत शेयर मंगलवार के दिन 2.61% की तेजी के साथ 2,321.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times