नतीजों की डिटेल जानें तो अप्रैल – जून के दौरान United Brewaries की आय सालाना आधार पर 15.8% की बढ़त के साथ 2,863 करोड़ रुपये रही. पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,473 करोड़ रुपये रही थी.
कैसे रहे कंपनी के जून तिमाही नतीजे?
इस दौरान मुनाफे की बात करें तो इसमें भी सालाना आधार पर 6.4% की ग्रोथ देखने को मिली. जून तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 184 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 173.3 करोड़ रुपये पर था. United Brewaries का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी सालाना आधार पर 285.6 करोड़ रुपये से 9% की ग्रोथ के साथ 311.17 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. मार्जिन सालाना आधार पर 11.5% के मुकाबले 10.8% पर रही.
नतीजों के अलावा कंपनी ने और क्या जरूरी जानकारी दी?
UBL ने सप्लाई चेन को बेहतर करने के लिए मैंगलोर यूनिट को बंद कर कर्नाटक में अपनी क्षमता को एकीकृत करने का फैसला किया है. कंपनी मैसूर ब्रुअरी में निवेश कर रही है, जिससे भविष्य में एफिशिएंसी और ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा.
क्या है आगे का आउटलुक?
UBL भारतीय बियर बाजार को लेकर आशावादी है. बढ़ती डिस्पोजेबल आय और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. UBL अपने ब्रांड्स और इनोवेशन में निवेश जारी रखकर इंडस्ट्री में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखने पर फोकस कर रही है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC