22 जुलाई के लिए FII के आंकड़े – मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 12,804.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. दूसरी ओर, उन्होंने 16,353.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस तरह उनकी ओर से नेट 3,548.92 करोड़ रुपये की बिकवाली देखने को मिली.
22 जुलाई के लिए DII के आंकड़े – इस घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश सेगमेंट में 16,673.37 करोड़ रुपये की बिक्री दिखी. लेकिन, साथ में 11,433.60 करोड़ रुपये की बिक्री भी दिखी. इस तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन कैश सेगमेंट से 5,239.77 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
जुलाई 2025 में अब तक क्या है ट्रेंड
जुलाई महीने में अब तक घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी जारी है. वहीं, FIIs ने इस महीने अब तक कैश सेगमेंट में नेट 22,185.90 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. इसके पहले लगातार चार महीनों तक FIIs की ओर से कैश सेगमेंट में लगातार खरीदारी देखने को मिली थी.
सेगमेंट | नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में) |
FII इंडेक्स फ्यूचर्स | -797.64 |
FII इंडेक्स ऑप्शन | +1,497.27 |
FII स्टॉक फ्यूचर्स | -1,515.22 |
FII स्टॉक ऑप्शन | +34.15 |
मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?
हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिखा. सेक्टोरल फ्रंट पर बात करें तो सरकारी बैंक, रियल एस्टेट और फार्मा से जुड़े शेयरों में कमजोरी दिखी. इसके अलावा ऑटो, इंफ्रा और IT इंडेक्स में भी दबाव दिखा. सेंसेक्स 14 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 82,187 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 30 अंक नीचे 25,061 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 197 अंक गिरकर 56,756 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 365 अंकों की गिरावट के साथ 59,103 के स्तर पर बंद हुआ.
Eternal में नतीजे जारी होने के दूसरे दिन भी खरीदारी जारी है. मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद ये शेयर एक बार फिर 15% की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंच चुका है. निफ्टी के 50 में से 30 से ज्यादा स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. Adani Ports इस इंडेक्स का सबसे कमजोरी वाला शेयर रहा. Damas Jewellery के साथ डील के एलान के बाद Titan में 1% की बढ़त दिखी. Imperial Blue के अधिग्रहण की रेस में आगे होने के चलते Tilaknagar Industries 14% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC