GST News : देश की दिग्गज ऑटो कंपनी को बड़ा झटका! सरकार ने मांगे 500 करोड़ रुपये

Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को बताया कि भारतीय टैक्स अथॉरिटिज ने सितंबर 2017 से मार्च 2020 के बीच कुछ SUV मॉडलों पर कम GST चुकाने के आरोप में 517 करोड़ रुपये का मुआवजा सेस और इतनी ही रकम का जुर्माना मांगा है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि तमिलनाडु के आयुक्त (अपील) – GST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय ने 21 जुलाई को ईमेल के जरिए यह आदेश जारी किया.

इसमें 258.67 करोड़ रुपये का GST मुआवजा सेस और इतनी ही रकम का जुर्माना शामिल है. यह मांग GST व्यवस्था के तहत राज्यों को आय नुकसान की भरपाई के लिए लगाए गए मुआवजा सेस के कथित कम भुगतान से जुड़ी है.
Hyundai Motor India ने क्या कहा?

Hyundai Motor India ने कहा, “कंपनी को तमिलनाडु CGST विभाग के आयुक्त (अपील) से आदेश मिला है, जिसमें सितंबर 2017 से मार्च 2020 तक कुछ SUV मॉडलों पर GST मुआवजा सेस के कम भुगतान के लिए 258.67 करोड़ रुपये का सेस और इतना ही जुर्माना मांगा गया है.” कंपनी ने बताया कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और उचित कानूनी मंच पर अपील दायर करेगी.

हुंडई के प्रवक्ता ने कहा, “केंद्रीय इनडायरेक्ट टैक्स और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के संशोधन और स्पष्टीकरण कंपनी के पक्ष में हैं. हम आदेश की समीक्षा कर रहे हैं और कानूनी उपाय के लिए सही मंच पर जाएंगे.”
कंपनी पर क्या होगा असर?
Hyundai Motor India ने कहा कि इस आदेश का कंपनी के वित्तीय या ऑपरेशन पर तत्काल कोई असर नहीं होगा. कंपनी ने उन SUV मॉडलों के नाम नहीं बताए, जिनसे यह विवाद जुड़ा है.
बताते चलें कि मंगलवार को BSE पर हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 1% गिरकर 2,113.90 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC