इन 10 मिड-कैप शेयरों में 40% तक की बंपर कमाई: Dixon से LIC Housing तक एक्सपर्ट की पसंद

शेयर बाजार में एक बार फिर मिड-कैप शेयरों की रफ्तार बढ़ने वाली है। देश की टॉप ब्रोकरेज कंपनियों ने जून 2025 के लिए 10 ऐसे मिड-कैप शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिनमें 20% से लेकर 40% तक का जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है। Trendlyne डेटा के अनुसार डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और इप्का लेबोरेटरीज जैसे स्टॉक्स को विश्लेषकों ने मजबूत रेटिंग दी हैं।


1) इमामी (Emami): 40% अपसाइड

FMCG सेक्टर की इमामी को 12 ब्रोकरेज ने 4.8 रेटिंग दी है। इसका अनुमानित टारगेट 821 रुपये है, जो 583 रुपये से 40% ऊपर है।

2) ऑयल इंडिया (Oil India): 39% अपसाइड

तेल-गैस क्षेत्र की इस कंपनी को 5/5 की परफेक्ट रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज हाउस इसका टारगेट 590 रुपये बता रहे हैं, जबकि वर्तमान प्राइस 424 रुपये है।

3) इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories): 32.5% अपसाइड

दवा क्षेत्र की इस कंपनी को 13 ब्रोकरेज फर्मों ने औसतन 4.67 रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 1,815 रुपये है, जो 1,370 रुपये से 32.5% ज्यादा है।

4) क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves): 31% अपसाइड

क्रॉम्पटन ग्रीव्स को 17 विश्लेषकों ने परफेक्ट 5 रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य मूल्य 462 रुपये है, जो 352 रुपये के मौजूदा प्राइस से 31% ऊपर है।

5) डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies): 31% अपसाइड

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की अग्रणी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज को 4.6 की रेटिंग दी गई है। इसका टारगेट 19,457 रुपये है, जो वर्तमान 14,855 रुपये से 31% ऊपर है।

6) अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma): 29% अपसाइड

17 ब्रोकरेज फर्मों द्वारा कवर किया गया यह स्टॉक 4.8/5 की शानदार औसत रेटिंग पर है। इसका टारगेट प्राइस 1,494 रुपये रखा गया है, जो मौजूदा 1,161 रुपये के मुकाबले 29% की संभावित बढ़त दर्शाता है।

7) स्टार हेल्थ (Star Health): 28% अपसाइड

हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र की इस कंपनी को 4.6 की रेटिंग मिली है। इसका लक्ष्य 601 रुपये रखा गया है, जबकि वर्तमान भाव 470 रुपये है।

8) एस्ट्रल (Astral): 26% अपसाइड

पाइप और प्लंबिंग सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी एस्ट्रल को 4.8 की औसत रेटिंग दी गई है। इसका लक्ष्य मूल्य 1,919 रुपये है, जो 1,526 रुपये के मुकाबले 26% की बढ़त दर्शाता है।

9) एसीसी (ACC): 22% अपसाइड

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ACC को 4.5 की रेटिंग मिली है। इसका टारगेट प्राइस 2,317 रुपये है, जबकि वर्तमान भाव 1,904 रुपये के आसपास है। यानी करीब 22% का फायदा हो सकता है।

10) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance): 20% अपसाइड

हाउसिंग फाइनेंस की बड़ी कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 4.4 रेटिंग दी गई है। इसका टारगेट 737 रुपये है, जो 613 रुपये से 20% ऊपर है।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times