Cement Stocks: अल्ट्राटेक सीमेंट में आज हल्की तेजी का रुझान दिखा लेकिन ब्रोकरेज फर्मों का इस पर तगड़ा बुलिश रुझान है। ब्रोकरेज फर्मों का रुझान इस पर इतना तगड़ा बुलिश है कि जून तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट में निवेश का टारगेट प्राइस ही बढ़ा दिया है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.61% की बढ़त के साथ ₹12574.35 (UltraTech Cement Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 1.71% चढ़कर ₹12,711.95 की ऊंचाई तक पहुंचा था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 28 फरवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹10,053.00 पर था। इस निचले स्तर से पांच महीने में यह 26.45% उछलकर 21 जुलाई 2025 को यह ₹12,711.95 पर पहुंच गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 38 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 4 ने सेल रेटिंग दी है।
UltraTech Cement का क्या है कारोबारी आउटलुक?
जून तिमाही में सुस्त मांग के बावजूद आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के मैनेजमेंट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 10% की वॉल्यूम ग्रोथ का है। कंपनी का कहना है कि साउथ मार्केट अब अच्छे तरीके से बढ़ रहा है और अब जल्द ही यह नॉर्थ मार्केट के बराबर हो जाएगा। मैनेजमेट को वित्त वर्ष 2028 तक इंडिया सीमेंट्स के लिए 4-डिजिट यूनिट ऑपरेटिंग प्रॉफिट की उम्मीद है। विस्तार की बात करें तो मार्च 2027 तक भारतीय क्षमता सालाना 21.2 करोड़ टन का लक्ष्य है। अगले चरण की विस्तार योजना के बारे में इस वित्त वर्ष 2026 के आखिरी तक ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹10000 करोड़ के कैपेक्स का लक्ष्य रखा है। जून तिमाही में यह ₹2000 करोड़ था।
क्या रुझान है ब्रोकरेज फर्मों का?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ₹13,900 के टारगेट प्राइस पर फिर से अल्ट्राटेक सीमेंट को खरीदारी की रेटिंग दी है। नोमुरा का सीमेंट इंडस्ट्री में सबसे अधिक बुलिश रुझान अल्ट्राटेक पर बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के लिए इसके EBITDA के अनुमान को 11% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 5% बढ़ा दिया है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026 के लिए वॉल्यूम ग्रोथ के अनुमान को 4% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 1% बढ़ा दिया है।
वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के भी टॉप पिक में अल्ट्राटेक बनी हुई है। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹14,000 से बढ़ाकर ₹14,700 कर दिया है। डीएम कैपिटल ने भी इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और ₹13,800 का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। नुवामा की बात करें तो इसने अल्ट्राटेक सीमेंट की होल्डिंग रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹11,859 से बढ़ाकर ₹13,628 पर फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl