Vodafone Idea से बड़े रिटर्न की उम्मीद? जून तिमाही में 1 लाख नए रिटेल निवेशकों ने खरीदे शेयर

Vodafone Idea Shares: मुश्किलों में घिरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में रिटेल निवेशकों का भरोसा अब भी कायम है। जून तिमाही में कंपनी के रिटेल शेयरधारकों की संख्या में 1 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है, जिससे साफ है कि निवेशक अब भी कंपनी के टर्नअराउंड और सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं।

बीएसई (BSE) पर मौजूद कंपनी के ताजा शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही के अंत तक वोडाफोन आइडिया के पास 60.24 लाख रिटेल शेयरधारक थे। रिटेल शेयरधारक वे निवेशक होते हैं, जिनकी कुल निवेश की वैल्यू 2 लाख या उससे कम होती है। इससे पहले मार्च तिमाही में वोडाफोन आइडिया में रिटेल निवेशकों की संख्या 59.06 लाख थी। यानी तिमाही आधार पर रिटेल शेयरधारकों में 1.18 लाख की बढ़ोतरी हुई है।

सरकार बनी सबसे बड़ी पब्लिक शेयरधारक

हालांकि, सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि उसकी ओर से कंपनी को आगे कोई अतिरिक्त राहत देने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी

जहां एक ओर रिटेल निवेशकों ने कंपनी में भरोसा जताया है, वहीं दूसरी ओर घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने जून तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 4.5% थी, जो अब घटकर 3.88% रह गई है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भी कंपनी से दूरी बनाई है। मार्च में जहां उनकी हिस्सेदारी 10.11% थी, जून में यह लगभग आधी होकर 5.98% रह गई है।

शेयर का प्रदर्शन

अप्रैल से जून तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयरों में लगभग 10% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, आज 22 जुलाई को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 0.8 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली और ये 7.57 रुपये के स्तर तक लुढ़क गए। यह इसके 11 रुपये के FPO प्राइस से करीब 30% कम है। वहीं इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 5.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl