Trade setup for today : बाजार के छोटे दायरे में घूमते रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24900 पर सपोर्ट

Market Trade setup : निफ्टी ने अपनी दो दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 21 जुलाई को 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ हफ्ते की अच्छी शुरुआत की। हालांकि, इंडेक्स अभी भी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10-डे और 20-डे ईएमए) से नीचे कारोबार कर रहा है और लोअर टॉप-लोअर बॉटम का क्रम जारी है। जब तक निफ्टी 25,200-25,250 के रेजिस्टेंस जोन को फिर हासिल करके उससे ऊपर नहीं टिकता,तब तक ये 24,900 पर सपोर्ट के साथ सीमित दायरे में कारोबार करता रह सकता है। इस सपोर्ट से नीचे जाने पर इंडेक्स 24,700 तक गिर सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि अगर निफ्टी रेजिस्टेंस जोन से ऊपर जाता है,तो 25,400 पर नज़र रखना अहम होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

Image1121072025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,941, 24,887 और 24,799

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,116, 25,170 और 25,257

बैंक निफ्टी

Image1221072025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 57,009, 57,180 और 57,458

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,453, 56,281 और 56,003

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,050, 57,566

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,389, 56,096

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1321072025

मंथली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 79.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1421072025

25,000 की स्ट्राइक पर 79.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image1521072025

बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 16.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एशियाई शेयर बाजारों में तेजी, चुनावों के बाद जापान में दिखा जोश

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image1621072025

56,000 की स्ट्राइक पर 19.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image1721072025

Image1921072025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX, निचले स्तर पर रहा और 1.67 फीसदी गिरकर 11.20 पर आ गया। यह बाज़ार की स्थिरता बढ़ने का संकेत है। लेकिन ट्रेडरों को बाजार के उतार-चढ़ाव को लेकर सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि वोलैटिलिटी तेज़ी से बढ़ सकती है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image2421072025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

54 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image2021072025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 54 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

33 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image2121072025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 33 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

45 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image2221072025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

94 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image2321072025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image1821072025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 21 जुलाई को बढ़कर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.78 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Bandhan Bank, RBL Bank

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: Angel One, Hindustan Copper

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl