SBI QIP: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सबसे बड़े क्यूआईपी इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर हासिल किए। एसबीआई ने सोमवार 21 जुलाई की रात को एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरों के अलॉटमेंट की सूची जारी की। इससे खुलासा हुआ कि ₹25000 करोड़ के इश्यू के तहत सबसे अधिक करीब 20% शेयर एलआईसी को जारी हुए हैं। ये शेयर प्रति शेयर ₹817 के भाव पर जारी हुए हैं। वहीं सोमवार को बीएसई पर शेयर 0.11% की मामूली बढ़त के साथ ₹824.20 के भाव (SBI Share Price) पर बंद हुआ था।
LIC के पास पहले से ही हैं SBI के ढेरों शेयर
एसबीआई ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो खुलासा किया है, उसके मुताबिक क्यूआईपी इश्यू के तहत ₹25000 करोड़ के क्यूआईपी के तहत 20% हिस्सा एलआईसी को मिला है। कई स्कीमों के तहत एलआईसी को ₹5000 करोड़ के शेयर मिले हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार एलआईसी ने अपने पोर्टफोलियो में एसबीआई के शेयरों को रखा है। बल्कि जून 2025 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से एसबीआई में एलआईसी की हिस्सेदारी 9.2% है। अब क्यूआईपी के जरिए एलआईसी की हिस्सेदारी और बढ़ गई है।
SBI QIP के तहत करीब 50% शेयर पांच को अलॉट
एसबीआई ने ₹25000 करोड़ के क्यूआईपी इश्यू के तहत 30.59 करोड़ शेयर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को ₹817 के भाव पर जारी किए हैं। इस इश्यू को देशी-विदेशी निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला। इसका करीब आधा हिस्सा तो सिर्फ पांच फंड्स को मिला। इश्यू के तहत 20% शेयर ₹5,000 करोड़ में एलआईसी को मिले। इसके अलावा सोसायटी जनरल को ₹2,592 करोड़ में 10.37% शेयर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को ₹1,500 करोड़ में 6% शेयर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को ₹1,300 करोड़ में 5.2% शेयर और क्वांट म्युचूअल फंड को ₹1,270 करोड़ में 5.08% शेयर मिले।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल और आगे क्या है रुझान?
एसबीआई के शेयर पिछले साल 19 जुलाई 2024 को ₹898.80 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह आठ महीने में 24.38% फिसलकर 19 जुलाई 2025 को ₹898.80 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 41 एनालिस्ट्स में से 34 ने इसे खरीदारी और 6 ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1102 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹720 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl