IPO News:डेयरी प्रोडक्ट कंपनी लेकर आ रही है 2035 करोड़ रुपये का IPO- जानिए पूरी डिटेल

तमिलनाडु बेस्ड डेयरी प्रोडक्ट मेकर Milky Mist Dairy Food ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से 2035 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं. IPO में 1785 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स सतीशकुमार टी और अनिता एस द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री प्रस्ताव (Offer-for-Sale) शामिल है. इसके अलावा कंपनी IPO से पहले के दौर (pre-IPO round) में 357 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने पर विचार कर सकती है. यदि कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के माध्यम से फंड जुटाने में सफल होती है, तो फ्रेश इश्यू का साइज इसके अनुसार घटा दिया जाएगा.

इस साल जनवरी में खबर आई थी कि पनीर से आइसक्रीम बनाने वाली Milky Mist ने अपने IPO के लिए तीन मर्चेंट बैंकर – JM Financial, IIFL Capital Services, और Axis Capital को नियुक्त किया है. यह पैकेज्ड फूड कंपनी अपने ब्रांड Milky Mist के तहत चीज़, पनीर, मक्खन, दही, घी, योगर्ट, आइसक्रीम, फ्रोजन फूड्स, रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट के साथ-साथ चॉकलेट जैसे विभिन्न वैल्यू-ऐडेड डेयरी उत्पाद बनाती है.

कहां होगा रकम का इस्तेमाल

Milky Mist, जो कई लिस्टेड कंपनियों जैसे Britannia Industries, Dodla Dairy, Hatsun Agro, Nestle India, और Parag Milk Foods से प्रतिस्पर्धा करती है. कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 750 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करने की योजना बना रही है. इसके अलावा 414.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल Perundurai निर्माण सुविधा के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए किया जाएगा और 129.4 करोड़ रुपये का उपयोग विज़ी कूलर, आइसक्रीम फ्रीज़र और चॉकलेट कूलर के लिए किया जाएगा. बाकी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
वित्तीय मोर्चे पर Milky Mist ने वित्त वर्ष 2025 में 46 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के 19.4 करोड़ रुपये की तुलना में 137 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़कर 2,349.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,821.6 करोड़ रुपये था. Milky Mist Dairy Food IPO को संभालने के लिए JM Financial, Axis Capital, और IIFL Capital Services को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

Source: CNBC