Stock Market Live Update: शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत तिमाही रिजल्ट्स और HDFC Bank और ICICI Bank जैसे हैवीवेट स्टॉक में उछाल की वजह से तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 442.61 अंक 0.54% की बढ़ोतरी के साथ 82,200.34 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 122.30 अंक या 0.49% मजबूती के साथ 25,090.70 के लेवल पर बंद हुआ। निवेशक 1 अगस्त से पहले अमेरिकी टैरिफ को लेकर ट्रेड डील पर नजर बनाए हुए हैं। अमेरिका ने कुछ देशों के साथ ट्रेड डील पक्की कर ली है, जबकि कुछ देशों के साथ बातचीत चल रही है। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में रेंज बाउंड जारी रहेगा।
गिफ्ट निफ्टी में उछाल
मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी में उछाल देखने को मिला है। यह NSE IX पर 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25,183 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। ऐसे में आज सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार शुरू होने की पूरी संभावना है।
अमेरिकी बाजार में मिक्स-अप क्लोजिंग
1 अगस्त की डेडलाइन से पहले अमेरिका और उसके ट्रेडिंग पार्टनर्स के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत से अमेरिकी बाजार में मिक्स-अप क्लोजिंग देखी गई। बीते कल Dow Jones 18.66 अंकों या 0.04% की गिरावट के साथ 44,323.53 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 8.89 अंक या 0.14% की बढ़ोतरी के साथ 6,305.68 के लेवल पर क्लोज हुआ। इसके अलावा, नैस्डैक 78.52 अंक या 0.38% की तेजी के साथ 20,974.18 के लेवल पर बंद हुआ।
अमेरिका-भारत व्यापार समझौता
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अगस्त महीने अमेरिकी व्यापार के अधिकारी भारत का दौरा कर सकते हैं। वे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते के अगले राउंड की बातचीत के लिए आएंगे। इससे पहले, बीते सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच वाशिंगटन में 5वें राउंड की बातचीत हुई थी।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।
Source: Mint