ओबेरॉय रियल्टी के जून क्वार्टर रिजल्ट परफॉर्मेंस के जरूरी आंकड़े–
1– ओबेरॉय रियल्टी का जून क्वार्टर में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28% से फिसल करके 421.2 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 585 करोड़ रुपए पर था।
2– परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 29.7% से गिर करके 987.5 करोड़ रुपए हो गया है। जो 1 साल पहले 1405 करोड़ रुपए था।
3– Ebitda जून क्वार्टर में 36% से गिरकर के 520.4 करोड़ रुपए पर आ गया है। जो 1 साल पहले 815 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
4– जून क्वार्टर में इस रियल एस्टेट कंपनी को मार्जिन के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। कंपनी का Ebitda मार्जिन 52.7% के लेवल पर आ गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 58% पर था।
डिविडेंड का ऐलान
ओबेरॉय रियल्टी कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के लिए अपने इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर ₹2 के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ओबेरॉय रियल्टी कंपनी ने इस ₹2 के डिविडेंड के लिए 25 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है। जिस दिन कंपनी डिसाइड करती है कि वह किन इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देगी अगर आपको डिविडेंड आना है तो आपको 25 जुलाई से पहले इस शेयर को खरीद करके डिमैट अकाउंट में होल्ड करना होगा।
डिविडेंड का भुगतान कब होगा?
ओबेरॉय रियल्टी कंपनी ने बताया है कि वह अपने इस 2 रुपए के डिविडेंड का भुगतान 7 अगस्त 2025 से पहले कर देगी।
ओबेरॉय रियल्टी शेयर सोमवार के दिन 0.16% की गिरावट के साथ 1838 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times