बजाज फाइनेंस ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया कि सोमवार, 16 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है, ताकि यह तय किया जा सके कि कौन से शेयरधारक स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए योग्य हैं।
क्या है स्टॉक स्प्लिट और बोनस डिटेल्स
कंपनी ने इससे पहले 29 अप्रैल को एक्सचेंज को बताया था कि उसके बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। यानी हर ₹2 के फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब ₹1 के दो शेयरों में बंट जाएगा।
साथ ही, बजाज फाइनेंस 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर भी दे रही है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास एक पूरा शेयर ( ₹1 फेस वैल्यू का) है, उन्हें चार बोनस शेयर मिलेंगे। ये भी ₹1 फेस वैल्यू वाले होंगे।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने 16 जून 2025, सोमवार को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है ताकि ऐसे सदस्यों की पहचान की जा सके जो स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए पात्र हैं।’
डिविडेंड और तिमाही नतीजे
बजाज फाइनेंस ने ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹44 (यानी 2200%) का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 30 मई रखा गया था।
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल 19% बढ़कर ₹4,545.6 करोड़ पहुंच गया। हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) उम्मीद से थोड़ी कम ₹9,807.1 करोड़ रही, जबकि अनुमान ₹9,880.9 करोड़ था।
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट
AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) भी 26% की ग्रोथ के साथ ₹4.17 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। सिर्फ मार्च तिमाही में ही ₹18,700 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो मजबूत कर्ज मांग को दिखाता है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint