Block Deal: मंगलवार को बाजार खुलते ही 1740 करोड़ की ब्लॉक डील, एक झटके में बिकेंगे 1.5 करोड़ शेयर

शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कामकाज के दौरान ही एक बड़ी ब्लॉक डील होने की संभावना है. CNBC-आवाज़ को इस बारे में सूत्रों से खास जानकारी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 360 ONE Wealth and Asset Management Limited (360 ONE WAM) में मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को 1,740 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है.

CNBC आवाज के सूत्रों के अनुसार, BC Asia Investments अपनी 3.7% हिस्सेदारी इस ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रही है.
इस ब्लॉकी डील के बाकी डिटेल्स जानिए…

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ब्लॉक डील में 1.5 करोड़ शेयरों के बिक्री की संभावना है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सोमवार के क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह फ्लोर प्राइस करीब 5% डिस्काउंट पर है. इस ब्लॉक डील की कुल वैल्यू 1,740 करोड़ रुपये होने की संभावना है.

360 ONE WAM: शेयर प्रदर्शन
करीब 47.92 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस एसेट मैनेजमेंट फर्म का शेयर सोमवार को 1.65% की बढ़त के साथ 1,222 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. इस शेयर ने 30 जनवरी को 1,317.25 के साथ 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर लगाया था. वहीं, इस शेयर का 52-हफ्ते का निचला स्तर 766.05 रुपये प्रति शेयर है, जो 7 अप्रैल 2025 को फिसला था.
बीते एक महीने के दौरान यह शेयर 5.5% ऊपर जा चुका है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में 4.25% की कमजोरी भी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 साल के दौरान यह शेयर 23.8% की तेजी दिखा चुका है.
क्या करती है 360 ONE WAM?
360 वन वेल्थ भारत की प्रमुख वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है, जो उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों और संस्थानों को वित्तीय सलाह, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और निवेश सेवाएं प्रदान करती है. इस डील से कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव आएगा, क्योंकि BC Asia अपनी हिस्सेदारी कम कर रही है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC