कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी बढ़कर 688 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 554 करोड़ रुपये थी. यानी इसमें 24.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर सोमवार को 0.35 फीसदी की तेजी के साथ CIE Automotive के नतीजे 1,086 रुपये पर बंद हुआ.
CIE Automotive का मुनाफा घटा
CIE Automotive India Ltd ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा घटकर 203.5 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 217 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी की आय (Revenue) बढ़कर 2,369 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,293 करोड़ रुपये थी. यानी राजस्व में 4.1 फीसदी की सालाना बढ़ोतरा हुई है.
हालांकि कंपनी का EBITDA घटकर 337.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 360.6 करोड़ रुपये था यानी 6.4 फीसदी की गिरावट. वहीं EBITDA मार्जिन घटकर 14.2 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 15.7 फीसदी था. कंपनी के शेयर सोमवार को 0.012 फीसदी की गिरावट के साथ 429.00 रुपये पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC