शेयर बाजार ने कराया ₹1.63 लाख करोड़ मुनाफा, सेंसेक्स 450 अंक उछला, इन शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी – share market today sensex rises 450 points nifty at 25090 adds rs 1 63 lakh crore investor wealth

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 21 जुलाई को तेजी के साथ सप्ताह की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 82,200.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 25,090.70 के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में आज की इस तेजी की अगुआई बैंकिंग शेयरों ने की। HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी से मार्केट का सेंटीमेंट मजबूत रहा। हालांकि टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के चलते यह तेजी सीमित रही।

सेक्टोरल इंडेक्सों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.05 फीसदी और निफ्टी बैंक 0.98 फीसदी बढ़कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मेटल (0.94 प्रतिशत), निफ्टी ऑटो (0.44 प्रतिशत) और निफ्टी मिडकैप 100 (0.46 प्रतिशत) में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर ऑयल एंड गैस, FMCG और PSU बैंक स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹1.63 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 जुलाई को घटकर 460.00 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 18 जुलाई को 458.37 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 5.38 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर 1.37 फीसदी से लेकर 2.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में 0.59 फीसदी से लेकर 1.21% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,186 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,327 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,964 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,186 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 177 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 161 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 52 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl