High Dividend Yields Smallcap Stocks Under ₹100: शेयर मार्केट में कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन जारी है। ऐसे में हर कोई कई सारी कंपनियां वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं। इसके साथ ही बहुत सारी कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए कैश रिवार्ड यानी डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इनमें बड़ी और छोटी दोनों कंपनियां शामिल हैं। इन खबर में हम उन स्मॉलकैप स्टॉक के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनका डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत से अधिक है और उन कंपनियों के शेयरों की कीमत 100 रुपये से कम है।
कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट
हमारी लिस्ट में सबसे पहला नाम कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट (Capital Infra Trust) का नाम आता है। कैपिटल इन्फ्रा का डिविडेंड यील्ड 28.68 प्रतिशत है। वहीं, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2300.57 करोड़ रुपये है। कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट के शेयर आज 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83.25 रुपये के लेवल पर बंद हुए।
IRB InvIT Fund
इसके बाद हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर IRB InvIT Fund का नाम शामिल है। इसका डिविडेंड यील्ड 12.99 प्रतिशत है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 3572.39 करोड़ रुपये है। IRB InvIT Fund के शेयर आज 0.50 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 61.54 रुपये के लेवल पर बंद हुए।
पावरग्रीड इन्फ्रा
वहीं, Powergrid Infra भी हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स में शामिल है। पिछले एक साल में इसका डिविडेंड यील्ड 12.87 प्रतिशत है। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8484.82 करोड़ रुपये है। वहीं, शेयर की बात करें, तो आज पावरग्रीड इन्फ्रा के शेयर 0.16% की बढ़ोतरी के साथ 93.26 रुपये के लेवल पर बंद हुए।
Energy InfrTrust
इसके बाद Energy InfrTrust ने भी अपने शेयरधारकों को जमकर कैश रिवार्ड दिया है। पिछले एक साल में इसका डिविडेंड यील्ड 9.92 प्रतिशत है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 5461.40 करोड़ रुपये है। इनर्जी इन्फ्राट्रस्ट के शेयर सोमवार को 0.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 82.25 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं।
जागरण प्रकाशन
हाई डिविडेंड स्मॉलकैप की हमारी इस लिस्ट में सबसे आखिर में जागरण प्रकाशन का नाम शामिल है। जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) का मौजूदा डिविडेंड यील्ड 8.07 प्रतिशत है। कंपनी का मार्केट कैप 1618.47 करोड़ रुपये है। वहीं, इसके शेयर आज 0.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 74.94 के लेवल पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों/ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि मिंट की। कृपया निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Source: Mint