Gainers & Losers: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 442.61 प्वाइंट्स यानी 0.54% की बढ़त के साथ 82,200.34 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 122.30 प्वाइंट्स यानी 0.49% के उछाल के साथ 25,090.70 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Paramount Communication । मौजूदा भाव: ₹61.19 (+3.66%)
Titagarh Rail Systems । मौजूदा भाव: ₹937.85 (+1.30%)
YOGI । मौजूदा भाव: ₹194.40 (+7.26%)
Bajaj Consumer Care । मौजूदा भाव: ₹245.35 (+2.06%)
GPT Infraprojects । मौजूदा भाव: ₹132.30 (+7.04%)
Wendt । मौजूदा भाव: ₹10649.10 (-5.28%)
Mahindra Logistics । मौजूदा भाव: ₹402.20 (-2.32%)
Control Print । मौजूदा भाव: ₹790.80 (-9.09%)
Glenmark Pharma । मौजूदा भाव: ₹2187.50 (-1.60%)
Ganesh Housing । मौजूदा भाव: ₹942.65 (-3.73%)
Paramount Communication । मौजूदा भाव: ₹61.19 (+3.66%)
बोर्ड ने ₹135 करोड़ का फंड जुटाने की मंजूरी दी तो पैरामाउंट कम्युनिकेशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.69% उछलकर ₹62.39 पर पहुंच गए।
Titagarh Rail Systems । मौजूदा भाव: ₹937.85 (+1.30%)
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से 780 बीवीसीएम-सी वैगन्स को बनाने का ऑर्डर मिलने पर टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.91% उछलकर ₹943.50 पर पहुंच गए।
YOGI । मौजूदा भाव: ₹194.40 (+7.26%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एनबीएफसी योगी करीब ₹20 लाख के घाटे से ₹6.3 करोड़ के नेट प्रॉफिट में आई तो शेयरों ने भी जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 9.93% उछलकर ₹199.25 पर पहुंच गए।
Bajaj Consumer Care । मौजूदा भाव: ₹245.35 (+2.06%)
एक साल के भीतर दूसरे शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.43% उछलकर ₹253.45 पर पहुंच गए। इस प्रस्ताव पर 24 जुलाई को बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी। पिछले साल कंपनी ने जुलाई 2024 में शेयर बायबैक किया था।
GPT Infraprojects । मौजूदा भाव: ₹132.30 (+7.04%)
₹351 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट पर जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 12.86% उछलकर ₹139.50 पर पहुंच गए।
Wendt । मौजूदा भाव: ₹10649.10 (-5.28%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर Wendt का रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹49 करोड़ से बढ़कर ₹51.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹10.5 करोड़ से फिसलकर ₹7.3 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 9.28% टूटकर ₹10,200.00 पर आ गए। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 21.5% से फिसलकर 13.95% पर आ गया।
Mahindra Logistics । मौजूदा भाव: ₹402.20 (-2.32%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शुद्ध घाटा ₹9.3 करोड़ से बढ़कर ₹10.8 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर इंट्रा-डे में आज 4.85% टूटकर ₹391.80 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू ₹1.4 हजार करोड़ से उछलकर ₹1.6 हजार करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹66.3 करोड़ से बढ़कर ₹76.3 करोड़ और मार्जिन 4.67% से सुधरकर 4.69% पर पहुंच गया।
Control Print । मौजूदा भाव: ₹790.80 (-9.09%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर कंट्रोल प्रिंट का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹11.7 करोड़ से गिरकर ₹8.6 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹20.4 करोड़ से गिरकर ₹18.6 करोड़ और मार्जिन 20.9% से 16.70% पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 11.37% टूटकर ₹771.00 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू ₹97.8 करोड़ से बढ़कर करीब ₹110 करोड़ पर पहुंच गया।
Glenmark Pharma । मौजूदा भाव: ₹2187.50 (-1.60%)
एनएसई पर ₹54.99 करोड़ के करीब 2.50 लाख शेयरों की प्रति शेयर ₹2,199.10 के भाव पर ब्लॉक डील पर ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर टूट गए और इंट्रा-डे में 2.08% टूटकर ₹2176.90 पर आ गए।
Ganesh Housing । मौजूदा भाव: ₹942.65 (-3.73%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर गणेश हाउसिंग का नेट प्रॉफिट ₹114 करोड़ स गिरकर ₹93.1 करोड़, रेवेन्यू ₹2.1 अरब से गिरकर ₹1.5 अरब और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹155 करोड़ से फिसलकर ₹128 करोड़ पर आया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 4.79% टूटकर ₹932.20 पर आ गए। हालांकि इस दौरान मार्जिन 72.23% से बढ़कर 84.80% पर पहुंच गया।
Source: MoneyControl