Anthem Biosciences की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन 27% का हुआ मुनाफा, जानें आगे की स्ट्रैटजी

Anthem Biosciences Share Price: एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के आईपीओ ने शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसने 723.10 रुपये के लेवल पर डेब्यू किया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 723.05 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ। वहीं, इसका इश्यू प्राइस 570 रुपये प्रति शेयर था। ऐसे में निवेशकों को करीब 27 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। शेयर मार्केट में लिस्ट होने से पहले एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के शेयर 31.40 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे।

14 जुलाई को खुला था IPO

कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू था। एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का आईपीओ 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था,जबकि 16 जुलाई तक बोलियां लगाई गईं। इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ।

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 192.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 44.70 गुना बोलियां हासिल हुईं। वहीं, खुदरा निवेशकों के हिस्से में 5.98 गुना भरा। कंपनी ने IPO लॉन्च होने से ठीक एक दिन पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आगे की स्ट्रैटजी

ब्रोकरेज कंपनी आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी ने कहा, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं वे लॉन्ग टर्म पीरिएड के लिए होल्ड करें। उन्होंने आगे कहा, यह इश्यू सही प्राइस पर है और कंपनी की मजबूत ग्रोथ, इंडस्ट्री में टॉप मार्जिन और स्थिर मुनाफे इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाते हैं। कंपनी का बिजनेस मॉडल और भविष्य की संभावनाएं निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट सिर्फ जानकारी के लिए है। विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों/ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि मिंट की। कृपया निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Source: Mint