Nifty Trade Setup: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडेक्स पर लगातार बिकवाली का दबाव रहा। यह फिसलकर 24,900 के करीब पहुंचा, जहां उसे शुरुआती सपोर्ट मिला। निफ्टी शुक्रवार को 143 अंकों यानी 0.57% की गिरावट के साथ 24,968 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जब निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। साप्ताहिक आधार पर इंडेक्स 0.72% टूटा।
सोमवार, 21 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, इसके लिए कौन-कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
मजबूत प्रदर्शन करने वाले शेयरों में Wipro, Bajaj Finance और Tata Steel शामिल रहे। इन्होंने बाजार की तुलना में बेहतर मजबूती दिखाई। दूसरी ओर Axis Bank, Shriram Finance और BEL सबसे कमजोर शेयरों में शामिल रहे।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट
ब्रॉडर मार्केट्स में भी कमजोरी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली हावी रही। Nifty Midcap 100 में 0.70% और Nifty Smallcap 100 में 0.82% की गिरावट आई।
सेक्टरों में देखें तो मीडिया, मेटल और IT इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। वहीं, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेज गिरावट देखने को मिली थी।
FII और DII दोनों ने दिखाई खरीदारी
शुक्रवार को घरेलू और विदेशी दोनों संस्थागत निवेशकों ने कैश सेगमेंट में शुद्ध खरीदी की। इससे गिरावट के बावजूद बाजार को आंशिक सपोर्ट मिला। FII ने 375 करोड़ रुपये और DII ने 2,103 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
अब नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर
अब बाजार की नजरें आगामी तिमाही नतीजों पर होंगी। शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद Reliance Industries, HDFC Bank और ICICI Bank के नतीजे जारी हुए हैं। इनके नतीजों का असर शुरुआती ट्रेडिंग में देखने को मिल सकता है। इसके बाद Infosys, Dr Reddy’s, Bajaj Finance, Nestle India और Cipla जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजे भी आने वाले हैं।
एक्सपर्ट व्यू: निफ्टी के लिए कौन से लेवल अहम
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी की मौजूदा चाल कमजोर बनी हुई है। शुक्रवार को बने नेगेटिव कैंडल से संकेत मिलता है कि 24,900 के नीचे ब्रेकडाउन होने पर गिरावट तेज हो सकती है और यह 24,500 तक जा सकता है। वहीं, ऊपर की ओर 25,250 पर मजबूत रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा।
वहीं,LKP Securities के रुपक डे का कहना है कि निफ्टी 50-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। लेकिन, ट्रेंड फिलहाल ‘सेल ऑन राइज’ बना रहेगा, जब तक यह 25,260 के ऊपर नहीं जाता।
निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 24,742 पर
HDFC Securities के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने अपना पिछला स्विंग लो सपोर्ट 25,001 तोड़ दिया है और 50-डे SMA के नीचे बंद हुआ है। यह अप्रैल 11, 2025 के बाद पहली बार हुआ है। इससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड अब bearish हो गया है। अगला सपोर्ट 24,742 और फिर 24,500 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 25,255 के पास रहेगा।
Religare Broking के अजित मिश्रा ने कहा कि अगर निफ्टी decisively 24,900 के नीचे फिसलता है, तो बिकवाली और तेज हो सकती है। वहीं, अगर कोई रिबाउंड होता है, तो वह 20-डे EMA के पास यानी 25,200 के करीब रुक सकता है।
यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 21 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl