ब्रॉडर मार्केट में भी मुनाफावसूली हुई. निफ्टी मिडकैप 100 में 0.70% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.82% की गिरावट आई. सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया, मेटल और IT ने कुछ मजबूती दिखाई. लेकिन प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज में भारी गिरावट ने बाजार को कमजोर किया.
सोमवार को Reliance Industries, HDFC Bank और ICICI Bank के नतीजों के बाद शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. इसके अलावा, Infosys, Dr Reddy’s Labs, Bajaj Finance, Nestle India और Cipla के तिमाही नतीजे भी जारी होने वाले हैं.
ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लगभग स्थिर रहे. S&P 500 में 0.01% की मामूली गिरावट आई और यह 6,296.79 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.05% बढ़कर 20,895.66 पर रहा, जबकि डाओ जोंस 0.32% गिरकर 44,342.19 पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में STOXX 600 इंडेक्स स्थिर रहा, लेकिन साप्ताहिक आधार पर इसमें हल्की गिरावट देखी गई. तेल और गैस शेयरों में तेजी रही, जबकि हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट आई.
FII – DII के आंकड़े
शुक्रवार को घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशक (FII और DII) दोनों कैश मार्केट में नेट खरीदार रहे.
निफ्टी पर आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी का रुझान कमजोर है. शुक्रवार को डेली चार्ट पर निगेटिव कैंडल बनने से तत्काल सपोर्ट टूटने का संकेत मिलता है. 24,900 के नीचे टूटने पर 24,500 तक गिरावट हो सकती है. 25,250 पर मजबूत रजिस्टेंस है.”
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी 50-दिन के EMA से ऊपर है, लेकिन ‘सेल ऑन राइज’ का रुझान है. 24,900 के नीचे टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है.
अजीत मिश्रा, Religare Broking – 24,900 के नीचे टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है, जबकि 25,200 के पास 20-दिन का EMA रजिस्टेंस बन सकता है.
किन शेयरों पर होगा फोकस
HDFC Bank: जून तिमाही में मुनाफा 12.2% बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.4% बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये रही. इस तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है. बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने की मंज़ूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई (शुक्रवार) तय की गई है. बैंक ने अपने इतिहास में पहली बार 1:1 बोनस शेयर जारी करने का निर्णय भी लिया है. यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेगा. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त को तय की गई है.
RIL : कंपनी ने पहली तिमाही में 26994 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है. आय 2.44 लाख करोड़ रुपये रही है. रिलायंस रिटेल की आय पिछले साल के मुकाबले 11.3% बढ़कर 84171 करोड़ रुपये रही हैं. EBITDA 12.7% बढ़े हैं. वहीं, मार्जिन सुधरकर 7.6% पर पहुंच गए. रिलायंस जियो का EBITDA साल-दर-साल के आधार पर 24% बढ़ा है. मार्जिन 210 बेस प्वाइंट सुधरकर 51.8% रही. ARPU बढकर 208.7 रुपये रही है. O2C आय पिछले साल के मुकाबले 1.57 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.55 लाख करोड़ रुपये रही है. O2C EBITDA 13,093 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,511 करोड़ रुपये रहा है. O2C EBITDA मार्जिन 8.3% से बढ़कर 9.4% रही.
ICICI Bank: नेट प्रॉफिट 15.5% बढ़कर 12768.2 करोड़ रुपये रहा है जो कि साल भर पहले 11059 करोड़ रुपये के स्तर पर था. नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 10.6% बढ़ी है और 19,553 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,634 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही है. ग्रॉस एनपीए 1.67% पर स्थिर रहे हैं. वहीं नेट एनपीए 0.41% पर रहे जो कि मार्च तिमाही में 0.39% पर थे.
RBL Bank: मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 372 करोड़ रुपये से गिरकर 200.3 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसमे साल-दर-साल के आधार पर 46.2 फीसदी की गिरावट रही है. नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल और बाजार अनुमान दोनों से नीचे रही है. पहली तिमाही में NII साल-दर-साल के आधार पर 12.9% की गिरावट के साथ 1481 करोड़ रुपये रही है.
Yes Bank: पहली तिमाही का स्टैंडअलोन मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 502.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड रुपये रहा है. इसमें साल-दर-साल के आधार पर 59.4% की बढ़त देखने को मिली है. मुनाफे का कंसोलिडेटेड आंकड़ा 808.7 करोड़ रुपये रहा है और इसमें पिछले साल के मुकाबले 57% की बढ़त रही है. वहीं, बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2,244 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,371.5 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमें 5.7% की बढ़त दर्ज हुई है.
Mastek: कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 71.5 करोड़ रुपये पर था. यानी मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 28.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी आय 12.5% बढ़कर 914.7 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 812.9 करोड़ रुपये पर थी.
Jio Financial: कंपनी ने Allianz Group के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के लिए करार किया है. कंपनी ने शुक्रवार, 18 जुलाई को जानकारी दी कि उसने Allianz Group के साथ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Allianz Europe B.V. के जरिए एक समझौता किया है, जिसके जरिए दोनों कंपनियां देश में रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर स्थापित करेंगी.
JSW Steel: मुनाफा 2,184 करोड़ रुपये (अनुमान 1,859 करोड़), रेवेन्यू 43,147 करोड़ रुपये, EBITDA 37.5% बढ़कर 7,576 करोड़ रुपये.
Bandhan Bank: मुनाफा 372 करोड़ रुपये (अनुमान 339 करोड़), NII 2,757.2 करोड़ रुपये, ग्रॉस NPA 4.96%
AU Small Finance Bank: मुनाफा 580.9 करोड़ रुपये (अनुमान 517 करोड़), NII 2,044.6 करोड़ रुपये, ग्रॉस NPA 2.47%.
Union Bank: मुनाफा 11.9% बढ़कर 4,115.5 करोड़ रुपये, NII 9,112.6 करोड़ रुपये, ग्रॉस NPA 3.52%.
JK Cement: मुनाफा 75.5% बढ़कर 324.3 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 19.4% बढ़कर 3,352.5 करोड़ रुपये.
India Cements: नेट लॉस 131.4 करोड़ रुपये (पिछले साल मुनाफा 71.3 करोड़), रेवेन्यू 1,024.6 करोड़ रुपये.
Mastek: मुनाफा 28.7% बढ़कर 92 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 12.5% बढ़कर 914.7 करोड़ रुपये.
L&T Finance: मुनाफा 2.2% बढ़कर 701 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 12.6% बढ़कर 4,259 करोड़ रुपये.
Sona Comstar: चीन के EV मार्केट में प्रवेश, 12 मिलियन डॉलर के निवेश से जॉइंट वेंचर, 60% हिस्सेदारी.
Dr Reddy’s Labs: श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में US FDA ने 7 ऑब्जर्वेशन जारी किए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC