Indus Towers Q1 नतीजे से पहले क्या शेयर डूबेगा या दौड़ेगा? पिछली तिमाही में कम हुआ था मुनाफा

टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Indus Tower Limited ने रविवार, 20 जुलाई 2025 को कहा कि वह कारोबारी साल 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के लिए अपनी बोर्ड बैठक 30 जुलाई 2025, बुधवार को करेगी. कंपनी ने BSE को दी गई जानकारी में बताया, “बोर्ड की बैठक 30 जुलाई 2025 को होगी, जिसमें 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों पर विचार और मंजूरी दी जाएगी.”

Indus Towers के Q1 नतीजे 30 जुलाई 2025 को बोर्ड बैठक के बाद जारी किए जाएंगे. कंपनी के शेयरों के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 अगस्त 2025, शुक्रवार तक बंद रहेगी.
पिछली तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे

जनवरी-मार्च 2025 (Q4 FY25) में Indus Towers का नेट मुनाफा 4% घटकर 1,779 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,853 करोड़ रुपये था. हालांकि, ऑपरेटिंग आय 7.4% बढ़कर 7,721 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,193 करोड़ रुपये थी.

Indus Towers के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO प्रचुर साह ने नतीजों के बाद कहा था कि कारोबारी साल 2025 हमारे लिए शानदार रहा. हमने अपने उच्चतम टावर और को-लोकेशन जोड़ हासिल किए और ग्राहकों की रोलआउट योजनाओं में बड़ा हिस्सा प्राप्त किया. इसके अलावा, एक महत्वपूर्ण टावर पोर्टफोलियो के अधिग्रहण ने हमारी ग्रोथ को और बढ़ाने में मददगार रहा.”
Indus Towers: शेयर प्रदर्शन
पिछले हफ्ते शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को Indus Towers का शेयर 0.71% गिरकर 403.30 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सेशन के 406.20 रुपये से कम था. कंपनी ने रविवार को Q1 नतीजों की तारीख का एलान किया है. पिछले पांच सालों में Indus Towers के शेयरों ने निवेशकों को 105% रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 4.37% गिरा है. 2025 में अब तक शेयरों में 17.25% की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन पिछले पांच कारोबारी सेशन में यह थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है.
BSE डेटा के अनुसार, शेयर ने 2 सितंबर 2025 को 460.70 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर और 3 मार्च 2025 को 312.65 रुपये का निचले स्तर पर पहुंचा था. शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC