कंपनी की मजबूत फंडामेंटल इसकी वजह है. हालांकि, एनालिस्ट ने यह भी चेतावनी दी है कि लंबी अवधि में कंपनी का प्रदर्शन मार्जिन स्थिरता, इनोवेशन और ग्लोबल स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने पर निर्भर करेगा.
सबसे पहले इस IPO की डिटेल्स जानिए…
बंगलुरु की इस कंपनी ने IPO से पहले 60 एंकर निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए. 3,395 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसमें 5.96 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे गए. इसका मतलब है कि कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा, और सारा पैसा बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स को जाएगा.
क्या है इस कंपनी का कामकाज?
Anthem Biosciences एक टेक्नोलॉजी आधारित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है, जो दवाओं की खोज, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में सर्विसेज मुहैया कराती है. यह छोटे मॉलिक्युल और बायोलॉजिक्स दोनों के लिए काम करती है.
कंपनी फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में CRO और CRDMO सेक्टर में चुनिंदा कंपनियों में से एक है. यह प्रोबायोटिक्स, एंजाइम, पेप्टाइड्स, पोषण सक्रिय तत्व, विटामिन एनालॉग्स और बायोसिमिलर जैसे खास फर्मेंटेशन-आधारित सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (API) भी बनाती है.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी ने कहा, “FY25 की आय के आधार पर कंपनी का PE यानी वैल्युएशन 70.6 गुना है. IPO के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 31,867 करोड़ रुपये है. मजबूत ग्रोथ, इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन मार्जिन और स्थिर मुनाफे को देखते हुए यह IPO उचित मूल्य पर है. जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुए हैं, उन्हें लंबी अवधि के लिए होल्ड करना चाहिए.”
Hensex Securities के AVP (रिसर्च एंड बिजनेस डेवलपमेंट) महेश एम. ओझा ने कहा, “संस्थागत निवेशकों की मजबूत मांग से लिस्टिंग 700 रुपये या उससे अधिक हो सकती है, जो 20-25% प्रीमियम पर होगा. छोटी अवधि में निवेशक ऊंची लिस्टिंग पर कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि के निवेशकों को मार्जिन ट्रेंड, प्रोडक्ट इनोवेशन और ग्राहकों की संख्या में ग्रोथ पर नजर रखनी चाहिए. जो IPO में हिस्सा नहीं ले पाए, उन्हें लिस्टिंग के बाद शेयर स्थिर होने का इंतजार करना चाहिए.”
INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दसानी ने कहा, “अगर लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों पर खरी उतरती है और कंपनी Q2 में आय की गति बनाए रखती है, तो Anthem Biosciences भारत की बायोटेक ग्रोथ स्टोरी में एक प्रमुख कंपनी बन सकती है.”
कितना है Anthem Biosciences का GMP ?
17 जुलाई 2025 तक, Anthem Biosciences का GMP 138-156 रुपये था, जो 570 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर 24-27% प्रीमियम भाव पर लिस्ट होने के संकेत दे रहा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC