21 जुलाई
आने वाले 21 जुलाई यानी मंडे के कारोबारी सत्र में सीईआई ऑटोमोटिव इंडिया, क्रिसिल, डीसीएम श्रीराम, जोमैटो, हवेल्स इंडिया, IDBI बैंक, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, ओबेरॉय रियल्टी, PNB हाउसिंग फाइनेंस, यूको बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी नामी कंपनियां अपनी रिजल्ट जारी करते हुए दिखाई पड़ेगी।
22 जुलाई
22 जुलाई को कोलगेट पामोलिव, क्रेडिट ऐक्सेस ग्रामीण, डालमिया भारत, डिक्सन टेक्नोलॉजीज़, IRFC, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर, कजारिया सेरामिक्स, केईआई इंडस्ट्रीज़, महानगर गैस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, पेटीएम, श्याम मेटलिक्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वर्धमान टेक्सटाइल्स, ज़ी एंटरटेनमेंट और ज़ेंसार टेक्नोलॉजीज़ जैसी कंपनियां अपने जून क्वार्टर रिजल्ट जारी करेंगी।
23 जुलाई
आने वाले 23 जुलाई को पूरे दलाल स्ट्रीट की नजर
आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल, कोफोर्ज, डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़, इंफोसिस, महाराष्ट्र स्कूटर्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज़ सॉफ्टवेयर, पीसीबीएल केमिकल, परसिस्टेंट सिस्टम्स, सेफ़ायर फूड्स इंडिया, एसआरएफ, सुप्रीम पेट्रोकेम, साइनजीन इंटरनेशनल, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा टेलीसर्विसेज, और वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड जैसे मशहूर कंपनियों के क्वार्टर रिजल्ट पर टिकी रहेगी।
24 जुलाई
अगले सप्ताह का 24 जुलाई भी काफी बिजी रहने वाला है। दरअसल इस दिन अनंत राज, आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी, एसीसी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, एथर इंडस्ट्रीज़, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, बजाज फाइनेंस, केनरा बैंक, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सायंट, ईक्लरक्स सर्विसेज़, इंडियन बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, करूर वैश्य बैंक, केफिन टेक्नोलॉजीज़, एलटी फूड्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़, एमफैसिस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज़, टनला प्लेटफॉर्म्स, फीनिक्स मिल्स, ट्राइडेंट और यूटीआई एसेट जैसी नामी कंपनियां अपने जून क्वार्टर रिजल्ट को बाजार में पेश करेंगी।
25 जुलाई
वहीं दूसरी तरफ आगामी 25 जुलाई का भी दिन काफी बिजी रहने वाला है क्योंकि इस दिन आधार हाउसिंग फाइनेंस, एक्मे सोलर, बजाज फिनसर्व, बैंक ऑफ बड़ौदा, चेन्नई पेट्रोलियम, सिप्ला, ग्राइंडवेल नॉर्टन, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, एचएफसीएल, इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरीना, लॉरस लैब्स, पेट्रोनेट एलएनजी, पूनावाला फिनकॉर्प, शेफ्लर इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, शोभा, टाटा केमिकल्स और जम्मू एंड कश्मीर बैंक जैसी दिग्गज कंपनियां अपने क्वार्टर रिजल्ट जारी करेंगी।
26 जुलाई
26 जुलाई के दिन ज़ेन टेक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज़, सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज़, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, प्रीमियर एनर्जीज़, एसबीएफसी फाइनेंस जैसी कंपनियां अपने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी करेंगी।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times