21 जुलाई से खुलेगा इस कंपनी का IPO, प्राइस बंद ₹114– ₹120, सिर्फ 3 दिन का मौका

Savy Infra IPO: गांधीनगर की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कंपनी सैवी इन्फ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का IPO 21 जुलाई से 23 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी ने रविवार को बताया कि यह IPO कुल 70 करोड़ रुपये का होगा।

कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर रखा है। यानी निवेशकों को इसी दायरे में पैसे लगाने होंगे। ये शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे।

IPO से क्या-क्या होगा?

IPO के जरिए कंपनी कुल 58.32 लाख नए शेयर जारी कर रही है। इससे मिलने वाली रकम में से 49 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल यानी रोजमर्रा की जरूरी पूंजी के लिए किया जाएगा। बाकी रकम कंपनी के सामान्य संचालन कार्यों में लगाई जाएगी।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तिलक मुंद्रा ने बताया कि इस फंड से कंपनी अपने EPC और लॉजिस्टिक्स दोनों विभागों को आगे बढ़ा पाएगी और अपने काम को और बेहतर बना सकेगी।

कंपनी प्रोफाइल

सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स एक इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस्ड EPC और लॉजिस्टिक्स सर्विस देने वाली कंपनी है। ये कंपनी एक एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है यानी ये खुद के ट्रक या भारी मशीनें खरीदने के बजाय उन्हें किराये पर लेकर सेवाएं देती है।

इसके कामों में ट्रांसपोर्टेशन लॉजिस्टिक्स की पूरी प्लानिंग, रॉक ब्रेकर, हेवी एक्सकैवेटर जैसी मशीनें लीज पर लेकर खुदाई जैसे काम शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी साइट पर स्लश रिमूवल, साइड प्रोटेक्शन और डिस्पोजल सर्विसेज भी देती है।

किन राज्यों में है कंपनी का काम?

सैवी इंफ्रा ने अपने EPC और लॉजिस्टिक्स प्रोजेक्ट्स गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्यों में सफलता से पूरे किए हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 283.39 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। वहीं, 23.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें स्वतंत्र विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश निर्णय से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लें।

Source: Mint