Suzlon Energy पर अब Motilal Oswal MF ने लगाया दांव, खरीदी इतनी शेयरहोल्डिंग; कीमत 3 साल में 1000% चढ़ी

Suzlon Energy Shareholding: मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी। यह जानकारी BSE पर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा से मिली है। मार्च 2025 तिमाही के अंत तक इस फंड की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड के पास जून तिमाही के आखिर तक सुजलॉन एनर्जी में 1.03% प्रतिशत हिस्सेदारी या 14,08,19,085 शेयर थे।

म्यूचुअल फंड्स के पास अब सुजलॉन एनर्जी में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मार्च 2025 तिमाही के दौरान उनके पास 4.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास जून तिमाही के आखिर तक सुजलॉन एनर्जी में 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 11.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। प्रमोटर्स ने तिमाही के दौरान एक ब्लॉक डील में कुछ हिस्सेदारी बेची थी। इससे पहले हिस्सेदारी 13.25 प्रतिशत थी।

रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या घटी

Suzlon Energy के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या जून तिमाही के आखिर तक घटकर 55.4 लाख रह गई। मार्च 2025 के आखिर तक यह 56.12 लाख थी। हालांकि, प्रतिशत के हिसाब से रिटेल शेयरहोल्डिंग 25.03 प्रतिशत रही, जो मार्च तिमाही के आखिर 25.12 प्रतिशत थी।

Suzlon Energy शेयर 2 साल में 260% चढ़ा

सुजलॉन एनर्जी का शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 65.07 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 89100 करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 260 प्रतिशत से ज्यादा और 3 साल में 1000 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। 3 महीनों में कीमत 18 प्रतिशत चढ़ी है।

जून की शुरुआत में ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 83 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। ICICI सिक्योरिटीज ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ 76 रुपये का टारगेट प्राइस रखा। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने शेयर को BUY रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 81 रुपये प्रति शेयर तय किया।

सुजलॉन एनर्जी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹1,182 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। यह एक साल पहले के मुनाफे ₹254 करोड़ से 365 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 73.2% बढ़कर ₹3,773.5 करोड़ रुपये रहा। EBITDA एक साल पहले के 340.4 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 677 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 15.6 प्रतिशत से बढ़कर 17.9 प्रतिशत रहा।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl