कैसे रहे तिमाही नतीजे
बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 372 करोड़ रुपये से गिरकर 200.3 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसमे साल दर साल के आधार पर 46.2 फीसदी की गिरावट रही है. हालांकि सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 159 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. यानि आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा है.
हालांकि नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल और बाजार अनुमान दोनों से नीचे रही है. पहली तिमाही में एनआईआई साल दर साल के आधार पर 12.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1481 करोड़ रुपये रही है. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 1521 करोड़ रुपये की NII का अनुमान था.
कैसी रही बैंक की एसेट क्वालिटी
बैंक के नेट एनपीए 0.45 फीसदी पर रहे हैं जो कि मार्च तिमाही में 0.29 फीसदी के स्तर पर था. वैल्यू में नेट एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 271 करोड़ रुपये से बढ़कर 429 करोड़ रुपये पर रहे हैं.
वहीं ग्रॉस एनपीए 2.78 फीसदी पर रहे हैं जो कि एक तिमाही पहले 2.6 फीसदी पर थे. वहीं ग्रॉस एनपीए मार्च तिमाही के मुकाबले 2466 करोड़ रुपये से बढ़कर 2686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
बैंक के प्रोविजन तिमाही के दौरान 442 करोड़ रुपये पर रहे हैं जो कि मार्च तिमाही में 785 करोड़ रुपये पर थे. वहीं साल भर पहले प्रोविजन 366 करोड़ रुपये पर थे.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC