Bonus Share Alert: 7 साल बाद बोनस शेयर का बड़ा एलान संभव, शेयर ऑल टाइम हाई के करीब

Bonus Share Alert: बोनस शेयर पर बड़ी खबर है. सात साल बाद बैंक बड़ा एलान कर सकता है. इसके लिए बोर्ड बैठक होने वाली है. बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज को दी है. ये शेयर शुक्रवार को तो गिरावट पर बंद हुआ, लेकिन पिछले 1 महीने में ये 10.23 फीसदी बढ़ा है. जानिए ये कौन सा बैंक है.

बोनस शेयर का एलान जल्द?
तमिलनाडु स्थित प्राइवेट बैंक, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड (Karur Vysya Bank Ltd) ने एक्सचेंजों को जानकारी दी कि वह 24 जुलाई को बोनस शेयर (Bonus Stock) जारी करने पर विचार करने के लिए बोर्ड बैठक (Board Meeting) आयोजित करेगा. पिछले सात सालों में यह पहली बार होगा जब बैंक अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. यह चौथा अवसर भी होगा जब बैंक अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करेगा. 24 जुलाई को ही करूर वैश्य बैंक जून तिमाही के नतीजों (Karur Vysya Bank Results) पर भी विचार करेगा.

यह भी पढ़ें: Big Order: कंपनी को एक साथ मिले 1,869 करोड़ के 3 बड़े ऑर्डर, बाजार खुलते ही शेयर में बड़ा एक्शन संभव

पहले भी कर चुका है बोनस शेयर का एलान
इससे पहले, करूर वैश्य बैंक ने 2002 में शेयरधारकों के लिए बड़ा एलान किया था. तब करूर वैश्य बैंक ने हर एक शेयर के लिए एक बोनस शेयर जारी किया था (1:1). 2010 में बैंक ने हर पांच शेयरों के लिए दो बोनस शेयर जारी किए थे (2:5) और 2018 में बैंक ने हर 10 शेयरों के लिए एक बोनस शेयर जारी किया था (1:10).
Karur Vysya Bank Share Price
करूर वैश्य बैंक शेयर प्राइस की बात करें, तो शुक्रवार को करूर वैश्य बैंक का स्टॉक 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 268.3 पर बंद हुआ. यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 277.5 रुपये के करीब बंद हुआ है. पिछले 5 दिनों में शेयर 0.37 फीसदी बढ़ा है, 1 महीने में यह शेयर 10.23 फीसदी और 6 महीने में शेयर 19.42 फीसदी बढ़ा है. 1 साल में इसमें 27.68 फीसदी और पिछले 5 सालों में 751.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC