Yes Bank Q1: मुनाफा 59% और NII 6% बढ़ी, एसेट क्वालिटी स्थिर

बीएसई 100 में शामिल यस बैंक ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने तिमाही मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 59 फीसदी की बढ़त की जानकारी दी है. वहीं बैंक के मुताबिक नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 6 फीसदी बढ़ गए हैं. वहीं तिमाही दर तिमाही के आधार पर बैंक के एनपीए स्थिर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले पहली तिमाही बैंक की अन्य आय में 44 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले सत्र में बाजार की गिरावट के बीच स्टॉक में हल्की बढ़त देखने को मिली थी.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
बैंक का पहली तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 502.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड रुपये रहा है इसमे साल दर साल के आधार पर 59.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

वहीं बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2244 करोड़ रुपये से बढ़कर 2371.5 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमें 5.7 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. नेट इंट्रेस्ट इनकम बैंक के द्वारा कमाए गए ब्याज और चुकाए गए ब्याज का अंतर होता है.
तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय में अच्छा उछाल देखने को मिला है. अन्य आय इस दौरान 46 फीसदी की बढ़त के साथ 1752 करोड़ रुपये रही है.

बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही दर तिमाही आधार पर स्थिरता देखने को मिली है और ग्रॉस एनपीए इस दौरान 1.6 फीसदी पर और नेट एनपीए 0.3 फीसदी पर स्थिर रहे.
वैल्यू में ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के मुकाबले 3935.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 4022 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं नेट एनपीए 800 करोड़ रुपये के मुकाबले 797.3 करोड़ रुपये के स्तर पर है.
कैसा रहा कारोबारी प्रदर्शन
बैंक ने हाल ही में तिमाही के बिजनेस अपडेट साझा किए हैं. बैंक की लोन ग्रोथ में और सुस्ती देखने को मिली है और ग्रोथ मार्च से स्तर से भी नीचे आई है जो कि पहले ही 7 तिमाही के निचले स्तर पर थी.
इस तिमाही में बैंक के एडवांस  पिछले साल के मुकाबले केवल 5.1% बढ़े और पिछली तिमाही की तुलना में 2% गिरकर 2.41 लाख करोड़ पर पहुंच गए. वहीं, डिपॉजिट साल-दर-साल 4% बढ़कर ₹2.75 लाख करोड़ रहे, लेकिन मार्च तिमाही से 3% कम हो गए.
Yes Bank का क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात जून तिमाही के अंत में 87.5% रहा, जबकि मार्च में यह 86.5% और पिछले साल जून में 86.6% था. लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) इस तिमाही में बढ़कर 135.7% हो गया, जो पिछले तिमाही में 125% और पिछले वर्ष 137.8% था. बैंक का स्लिपेज रेशियो इस तिमाही में पिछले 10 तिमाहियों में सबसे कम रहा
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC