Trading ideas : 18 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी लगभग 0.57 फीसदी यानी 143 अंकों की गिरावट के साथ 24,968 पर बंद हुआ। कल आई बिकवाली के बाद यह 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से और नीचे चला गया। बीएसई सेंसेक्स भी लगभग 501 अंक गिरकर 81,757 के करीब बंद हुआ। वीकली बेसिस पर देखें तो ये हफ्ता मिलाजुला रहा। निफ्टी और सेंसेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉल कैप में 1.4 फीसदी और मिड कैप में 1 फीसदी की बढ़त हुई। मैक्रो डेटा अच्छे रहे हैं लेकिन अधिकांश लार्ज-कैप आईटी कंपनियों के नतीजे निराशाजनक रहे।
बीते हफ्ते के दौरान सेक्टरवार इंडेक्स मिलेजुले रहे। हेल्थकेयर (1.9%), ऑटो (1.8%), एफएमसीजी (1.2%), रियल्टी (3.4%) और कंज्यूमर ड्यूरेबल (0.7%) में सबसे ज्यादा तेजी आई। जबकि आईटी (-1.3%) और बैंक निफ्टी (-0.9%) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। निफ्टी में शामिल शेयरों की बात करें तो हीरो मोटो (+4.5%), एमएंडएम (+3.5%) और बजाज ऑटो (+3.4%) में सबसे ज्यादा तेजी आई।
ऐसे में अगले हफ्ते के लिए अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि उन्हें डालमिया भारत (Dalmia Bharat) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) पसंद हैं।
डालमिया भारत (Dalmia Bharat)
इस शेयर ने मज़बूत वॉल्यूम के साथ-साथ एक मज़बूती भी दिखाई है। वर्तमान में, सभी मूविंग एवरेज और मोमेंटम-आधारित इंडीकेटर इस शेयर में मज़बूत तेज़ी का संकेत दे रहे हैं। इस शेयर को 2,170 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 2,260-2,240 रुपये के दायरे में खरीदारी करने की सलाह है। ऊपर की ओर,यह शॉर्ट टर्म में 2,400 रुपये के स्तर को छू सकता है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)
इस शेयर ने 2,192 रुपये के स्तर के पास सपोर्ट हासिल किया है और उसके बाद अच्छे वॉल्यूम के साथ इसमें तेज़ उछाल आया है। फ़िलहाल, यह शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। डेली RSI 60 के स्तर को पार करने वाला है और यह बढ़ रहा है। ऐसे में इस शेयर को 2,280 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,370-2,350 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह है। ऊपर की ओर,यह शॉर्ट-टर्म में 2,500 रुपये के स्तर को छू सकता है।
इन शेयरों पर भी रहे नजर
इन दो शेयरों के अलावा सुदीप शाह ने KIMS Hospital, GMDC और NMDC पर भी अपनी राय जाहिर की। उनकी राय है कि शुक्रवार के शानदार प्रदर्शन के बाद एनएमडीसी में और तेज़ी की उम्मीद है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में इसमें और तेजी आ सकती है। इस शेयर ने रोज़ाना के स्तर पर मज़बूत वॉल्यूम के साथ-साथ एक मज़बूती का ब्रेकआउट भी दिया है।
सुदीप शाह को लगता है कि KIMS हॉस्पिटल और GMDC में हायर हाई और लोअर लो स्तर का क्रम जारी रहेगा। मौजूदा चार्ट फॉर्मेशन को देखते हुए दोनों शेयरों के अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रखने की संभावना है। हाल के दिनों में तेज़ उछाल के बावजूद, मोमेंटम इंडीकेटर ओवरबॉट ज़ोन में नहीं हैं।
कोई पॉजिटिव ट्रिगर दिखने पर बाजार में आएगी तेजी
बाजार को लेकर FIIs के रुख पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि कैश सेगमेंट में एफआईआई ने इस महीने अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। ये लगातार बने बिकवाली के दबाव का संकेत है। वहीं, डेरिवेटिव सेगमेंट में एफआईआई लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात घटकर केवल 15 फीसदी रह गया है,जो हाल की अवधि में सबसे कम है।
पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि जब भी एफआईआई लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात 15 फीसदी के नीचे जाता है तो बाजारों में अक्सर सीमित गिरावट देखने को मिली है। FII के वर्तमान लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात से उनके मंदी के रुख का स्पष्ट संकेत मिलता है। लेकिन उनके बेहद कम लॉन्ग-शॉर्ट अनुपात से यह भी संकेत मिलता है कि बाजार इसके खराब प्रभाव का अधिकांश हिस्सा पहले ही पचा चुका है। ऐसे में अगर कोई पॉजिटिव ट्रिगर दिखता है तो बाजार में उछाल देखने को मिल सकता है।
सोमवार का कारोबारी सत्र निफ्टी के लिए अहम होगा क्योंकि दिग्गज कंपनियां शुक्रवार और शनिवार को बाज़ार बंद होने के बाद अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इन नतीजों पर होने वाली प्रतिक्रिया निकट भविष्य में बाजार को दिशा प्रदान करेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl