Big Order: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दी ₹756 करोड़ के ऑर्डर की जानकारी- फोकस में शेयर

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International) ने शुक्रवार (18 जुलाई) को बताया कि उसे रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मध्य प्रदेश में एक रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) प्राप्त हुआ है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 755.78 करोड़ रुपये (GST सहित) है. यह प्रोजेक्ट IRCON और JPWIPL के ज्वाइंट वेंचर (JV) के माध्यम से प्राप्त हुआ है, जिसमें IRCON की हिस्सेदारी 70 फीसदी और JPWIPL की 30 फीसदी है. IRCON का प्रोजेक्ट में हिस्सा 529.04 करोड़ रुपये (GST सहित) का है.

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रोडबेड, छोटे पुलों, बिल्डिंग्स का निर्माण, ट्रैक बिछाने (रेल, स्लीपर और मोटे वेब स्विच की सप्लाई को छोड़कर), अन्य सिविल इंजीनियरिंग और सामान्य इलेक्ट्रिकल वर्क्स शामिल हैं. प्रोजेक्ट का दायरा इंदौर–बुदनी सेगमेंट के भोपाल मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे में पिपल्या नांकर (बाहर) से बुदनी (शामिल) तक नई ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन से संबंधित है. यह एक आइटम रेट कॉन्ट्रैक्ट है जिसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है, इसके अतिरिक्त 6 महीने का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (DLP) भी होगा.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर BSE पर 186.95 रुपये पर बंद हुए, जो कि पिछले सत्र से 2.75 या 1.45 फीसदी गिरावट है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 40.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC