इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रोडबेड, छोटे पुलों, बिल्डिंग्स का निर्माण, ट्रैक बिछाने (रेल, स्लीपर और मोटे वेब स्विच की सप्लाई को छोड़कर), अन्य सिविल इंजीनियरिंग और सामान्य इलेक्ट्रिकल वर्क्स शामिल हैं. प्रोजेक्ट का दायरा इंदौर–बुदनी सेगमेंट के भोपाल मंडल, पश्चिम मध्य रेलवे में पिपल्या नांकर (बाहर) से बुदनी (शामिल) तक नई ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन से संबंधित है. यह एक आइटम रेट कॉन्ट्रैक्ट है जिसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है, इसके अतिरिक्त 6 महीने का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड (DLP) भी होगा.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर BSE पर 186.95 रुपये पर बंद हुए, जो कि पिछले सत्र से 2.75 या 1.45 फीसदी गिरावट है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 40.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC