RIL Q1: मुनाफा 78% बढ़कर 26994 करोड़ रुपये, कंज्यूमर बिजनेस ग्रोथ का मिला फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी ने पहली तिमाही में 26994 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है. साल भर पहले की तिमाही मे कंपनी ने 15138 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. यानि मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 78 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19407 करोड़ रुपये का था. तिमाही प्रदर्शन को कंज्यूमर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ और एशियन पेंट्स में हिस्सा बिकी से मिले 8900 करोड़ के वन टाइम गेंस का फायदा मिला है. नतीजे शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद आए हैं.

कैसे रहे कंपनी के अन्य आंकड़े
कंपनी की आय 2.44 लाख करोड़ रुपये रही है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2.32 लाख करोड़ रुपये रही थी. मार्च तिमाही में आय 2.61 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर थी. तिमाही के दौरान अन्य आय 3,983 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,119 करोड़ रुपये रही है.

कंपनी के एबिटडा 42905 करोड़ रुपये के स्तर पर रहे हैं जो कि एक साल पहले 38765 करोड़ रुपये के स्तर पर थे. चौथी तिमाही में एबिटडा 48832 करोड़ रुपये पर थे.
तिमाही के दौरान मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिली और मार्जिन 17.6 फीसदी पर पहुंच गए जो कि साल भर पहले 16.7 फीसदी पर थे. मार्च तिमाही में मार्जिन 16.8 फीसदी पर थे.

नतीजों पर क्या बोले चेयरमैन 
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत जोरदार रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी का ऑपरेशनल और फाइनेंशियल प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. मुकेश अंबानी ने कहा कि सालाना आधार पर EBITDA में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और अस्थिरता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद रिलायंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. एनर्जी मार्केट में अनिश्चितता का असर क्रूड ऑयल पर जरूर पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के O2C (Oil to Chemicals) कारोबार ने मजबूत आंकड़े पेश किए हैं.
कैसा रहा सेग्मेंट का प्रदर्शन
रिलायंस रिटेल की आय पिछले साल के मुकाबले 11.3 फीसदी बढ़कर 84171 करोड़ रुपये रही हैं. एबिटडा 12.7 फीसदी बढ़े हैं. वही मार्जिन सुधरकर 7.6 फीसदी पर पहुंच गए.
रिलायंस जियो का एबिटडा साल दर साल के आधार पर 24 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 210 बेस प्वाइंट सुधरकर 51.8 फीसदी रहा है. हर यूजर पर औसत आय (ARPU) बढकर 208.7 रुपये रही है.
O2C आय पिछले साल के मुकाबले 1.57 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.55 लाख करोड़ रुपये रही है. O2C EBITDA 13,093 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,511 करोड़ रुपये रहा है.  O2C EBITDA मार्जिन 8.3% से बढ़कर 9.4% पर पहुंच गए.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC