Bandhan Bank को Q1 में लगा बड़ा झटका; मुनाफे में 65% भारी गिरावट, NII भी फिसला, 21 जुलाई को शेयर में मोमेंटम बढ़ेगा

नई दिल्ली: साल 2001 से छोटे व्यवसाय को लोन देने से बिजनेस शुरू करने वाली बंधन बैंक आज देश की जानी मानी बैंकों में गिनी जाती हैं। बंधन बैंक एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, शुक्रवार के दिन बंधन बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। जिसमें बंधन बैंक ने सालाना आधार पर अपने नेट प्रॉफिट में 65% की बड़ी गिरावट की जानकारी दी है। इस बार के जून क्वार्टर में कंपनी के नेट प्रॉफिट लुढ़क करके 372 करोड़ रुपए के लेवल पर आ गया है। जिसकी तुलना पिछले साल के फाइनेंशियल ईयर 2025 के जून क्वार्टर से करें तो उस समय नेट प्रॉफिट 1063 करोड़ रुपए पर था।

बंधन बैंक ने मुनाफे पर बड़ी चोट खाने के बाद नेट इंटरेस्ट इनकम के मोर्चे पर भी 8% की बड़ी गिरावट की जानकारी दी है। जून क्वार्टर में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 2757 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के समान तिमाही में 2987 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

सोमवार को बढ़ सकता है मोमेंटम

मुनाफे और नेट इंटरेस्ट इनकम में गिरावट के बाद आगामी सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में बंधन बैंक के शेयर दलाल स्ट्रीट पर चर्चा के केंद्र में बने रहेंगे। संभवतः शेयर में गिरावट भी देखी जा सकती है।
बंधन बैंक ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6.4% के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
बंधन बैंक का नेट रेवेन्यू जून क्वार्टर में सालाना आधार पर फिसल करके 3483 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 3533 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
बंधन बैंक के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के कुछ अन्य आंकड़े इस प्रकार हैं–
1– जून क्वार्टर में कंपनी का टोटल डिपाजिट 1.55 लाख करोड़ रुपए था। जो एक वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1.33 लाख करोड़ रुपए पर था।
2– रिटेल टर्म पर डिपॉजिट सालाना आधार पर 34% से बढ़कर के 63661 करोड़ रुपए हो गया है।
3– जून क्वार्टर में कंपनी का ग्रास एडवांस 1.34 लाख करोड़ रुपए पर था जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 1.26 लाख करोड़ रुपए था।
4– जून क्वार्टर में बैंक का कलेक्शन एफिशिएंसी ईईबी लोन 97.6% पर रिपोर्ट हुआ है।
5– बंधन बैंक का जून क्वार्टर में ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 5.0% पर था।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times