Reliance Industries Q1 Results: बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को जून 2025 तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए RIL ने नेट प्रॉफिट में 78 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हासिल की है, जिसके बाद यह बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, बीते साल की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 15,138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
RIL का रेवेन्यू भी बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आगे बताया कि FY26 के Q1 में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 5.3% बढ़ा है और यह 2,48,660 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 2,36,217 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इसके अलावा, RIL के ग्रॉस रेवेन्यू में 6% का उछाल आया है, जिसके बाद यह बढ़कर 2,73,252 करोड़ रुपये हो गया।
EBITDA और EBITDA मार्जिन में भी शानदार तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अप्रैल-जून 2025 के दौरान कंपनी का EBITDA 36 प्रतिशत बढ़कर 58,024 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह 42,748 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था। EBITDA मार्जिन की बात करें, तो यह 16.6 प्रतिशत से बढ़कर 21.2% हो गया है। मतलब, इन तीन महीनों के दौरान इसमें 460 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इससे स्पष्ट है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की न केवल कमाई बढ़ी है, बल्कि इसका परिचालन भी मजबूत हुआ है।
Jio ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि कंपनी की डिजिटल विंग जियो प्लेफॉर्म्स ने रिपोर्ट की गई तिमाही में 18.8 प्रतिशत की जोरदार बढ़त हासिल की है। इसकी मुख्य वजह मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड में कस्टमर्स की बढ़ती संख्या, अधिक डेटा कंज्प्शन और डिजिटल सर्विस में लगातार बढ़ोतरी है। जियो ने अपनी कस्टमर बेस को बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल सर्विस को और बेहतर कर मार्केट में अपनी स्थित को मजबूत किया है।
RRVL ने भी निभाई अहम भूमिका
वहीं, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने भी रेवेन्यू में 11.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। ग्रॉसरी एंड फैशन सेगमेंट में कंपनी ने मार्केट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी। आरआरवीएल के सभी सेगमेंट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ में रिटेल बिजनेस ने अहम भूमिका निभाई है।
सोमवार को दिखेगा एक्शन
मालूम हो कि शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के शेयर 0.27% की गिरावट के साथ 1,476 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं, 1,484.80 रुपये के लेवल पर कामकाज की शुरुआत की थी। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 19.99 लाख करोड़ रुपये है। वहीं, जून 2025 तिमाही में शानदार रिजल्ट आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को स्टॉक में एक्शन देखने को मिलेगा।
Source: Mint