कंपनी के अनुसार 30 जून 2025 तक उसका कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 49.81 करोड़ पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी तिथि को 48.97 करोड़ था. यानी साल दर साल आधार पर सब्सक्राइबर संख्या में इजाफा हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी कि उसका Jio True 5G यूजर बेस अब 20 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
Reliance Retail और ऑयल एंड गैस सेगमेंट सेगमेंट
Reliance Retail की आय (Revenue) बढ़कर 84,172 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 75,630 करोड़ रुपये थी. यानी साल-दर-साल (YoY) आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 6,381 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,672 करोड़ रुपये था.
हालांकि कंपनी के ऑयल एंड गैस सेगमेंट में गिरावट देखने को मिली है. इस सेगमेंट की आय घटकर 6,103 करोड़ रुपये रह गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,179 करोड़ रुपये थी. इस दौरान ऑयल एंड गैस सेगमेंट का EBITDA भी घटकर 4,996 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तिमाही में 5,210 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन भी घटकर 81.9 फीसदी हो गया है, जबकि एक साल पहले यह 84.3 फीसदी था.
मुकेश अंबानी ने क्या कहा
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत जोरदार रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी का ऑपरेशनल और फाइनेंशियल प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. मुकेश अंबानी ने कहा कि सालाना आधार पर EBITDA में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.
उन्होंने कहा कि भले ही वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता और अस्थिरता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद रिलायंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. एनर्जी मार्केट में अनिश्चितता का असर क्रूड ऑयल पर जरूर पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी के O2C (Oil to Chemicals) कारोबार ने मजबूत आंकड़े पेश किए हैं.
डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC