Century Enka लिमिटेड के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल वर्ष के लिए ₹10 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके नाम 5 अगस्त, 2025 को शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के समय तक सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज होंगे, यही रिकॉर्ड तिथि है।
खास बातें | जानकारी |
---|---|
डिविडेंड प्रति शेयर | ₹10.00 |
रिकॉर्ड तिथि | 5 अगस्त, 2025 |
भुगतान तिथि | 16 अगस्त, 2025 को या उसके बाद |
डिविडेंड की घोषणा
₹10 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने की थी और इसे कंपनी के 2024-25 फाइनेंशियल वर्ष के मुनाफे से घोषित किया गया था। भुगतान कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 123 के अनुसार, भौतिक रूप में शेयर रखने वाले सदस्यों और डीमैटरियलाइज्ड रूप में शेयर रखने वाले लाभकारी मालिकों (benpos) को किया जाएगा।
रिकॉर्ड तिथि और भुगतान
डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड तिथि मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। डिविडेंड का भुगतान शनिवार, 16 अगस्त, 2025 को या उसके बाद नेशनल इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विसेज (NECS) / इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विसेज (ECS) या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से किया जाएगा।
एनुअल जनरल मीटिंग (AGM)
यह घोषणा शेयरधारकों की 59वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के नोटिस के हिस्से के रूप में की गई थी, जो मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को दोपहर 2:30 बजे IST पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) / अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों (OAVM) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। AGM का नोटिस और FY 2024-25 के लिए एनुअल रिपोर्ट पंजीकृत ईमेल पते वाले शेयरधारकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से वितरित कर दी गई है और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
AGM में अन्य मुख्य प्रस्ताव
डिविडेंड घोषणा के अलावा, AGM में निम्नलिखित मुख्य बातों पर ध्यान दिया जाएगा:
- 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल वर्ष के लिए ऑडिट किए गए फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अपनाना।
- श्री जयंत वी. धोबले को निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करना, जो रोटेशन से रिटायर हो रहे हैं।
- श्रीमती Krupa R. Gandhi को पांच लगातार वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करना।
- श्री सुरेश सोदानी को 1 सितंबर, 2025 से 31 मार्च, 2027 तक की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करना।
- M/s. Sanjay Sangani & Co. को फाइनेंशियल वर्ष 2025-26 से 2029-2030 तक पांच लगातार वर्षों के लिए सेक्रेटरियल ऑडिटर्स के रूप में नियुक्त करना।
- 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल वर्ष के लिए कॉस्ट ऑडिटर्स के रेवेन्यू की पुष्टि करना।
प्रबंध निदेशक की पुनर्नियुक्ति
श्री सुरेश सोदानी की प्रबंध निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति सदस्यों की मंजूरी के अधीन है। उनके रेवेन्यू में मूल वेतन, विशेष भत्ता, वार्षिक परिवर्तनीय वेतन, आवास भत्ता और अन्य लाभ शामिल हैं, जैसे कि अवकाश यात्रा भत्ता, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और कार सुविधा। बोर्ड को लागू कानूनों के अनुपालन के अधीन, रेवेन्यू सहित उनकी पुनर्नियुक्ति के नियमों और शर्तों को संशोधित करने का अधिकार है।
ऑडिटर्स की नियुक्ति
M/s. Sanjay Sangani & Co. को सेक्रेटरियल ऑडिट करने और पांच वर्षों की अवधि के लिए सेक्रेटरियल ऑडिट रिपोर्ट जारी करने के लिए सेक्रेटरियल ऑडिटर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल वर्ष के लिए कॉस्ट ऑडिटर्स के रूप में M/s. Gopal Keswani & Co., कॉस्ट अकाउंटेंट्स के रेवेन्यू की पुष्टि की गई है।
शेयरधारक जानकारी
डिविडेंड भुगतान के उद्देश्यों के लिए सदस्यों का रजिस्टर सोमवार, 4 अगस्त, 2025 से मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 तक, दोनों दिन शामिल हैं, बंद रहेगा। सदस्यों को ‘ग्रीन इनिशिएटिव’ का समर्थन करने के लिए अपने डीपी या आर एंड टी एजेंट के साथ अपने ईमेल पते पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। भौतिक रूप में शेयर रखने वाले शेयरधारकों को कंपनी के आर एंड टी एजेंट को KYC दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।
Source: MoneyControl