JSW Steel Q1 Results: स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Steel ने शुक्रवार को फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही के लिए अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2025 तिमाही में उसके नेट प्रॉफिट ने 158% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यह 2184 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 845 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशन से होने वाली कमाई में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 43,147 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 42,943 करोड़ रुपये था।
इतना रहा EBITDA मार्जिन
JSW Steel ने एक्सचेंज फाइलिंग में आगे बताया कि वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA 7,576 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 17.6% रहा। EBITDA में 37% की सालाना बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने इसका श्रेय बढ़ी हुई बिक्री और कोकिंग कोल की कम लागत को दिया। पहली तिमाही के नतीजों के बाद JSW Steel के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इतने टन हुई स्टील की बिक्री
कंपनी ने आगे बताया कि जून 2025 तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड स्टील बिक्री 6.69 मिलियन टन रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 6.12 मिलियन रही। JSW Steel ने आगे बताया कि इंस्टीट्यूशनल और रिटेल सेल दोनों में 12 प्रतिशत की सालना ग्रोथ हुई है। डोमैस्टिक मार्केट में स्टील की बिक्री 12 प्रतिशत की बिक्री के साथ 5.96 मिलियन टन रही। हालांकि, एक्सपोर्ट में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर ग्लोबल डिमांड और ट्रंप टैरिफ पॉलिसी के कारण यह भारतीय परिचालन बिक्री का केवल 7 प्रतिशत रहा।
मजबूत रिजल्ट्स के बाद शेयरों में उछाल
बता दें कि शुक्रवार को JSW Steel के शेयर 1.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,044.80 के लेवल पर बंद हुए। इसके शेयर पिछले एक महीने में करीब 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने की अवधि में 13 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है। इसके अलावा, एक साल के दौरान निवेशकों को 12 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2.52 लाख करोड़ रुपये का है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint