RBI के निर्देश पर IndusInd Bank को सीईओ की तलाश का दायरा बढ़ाना पड़ सकता है, जानिए क्या है यह पूरा मामला

इंडसइंड बैंक को सीईओ की तलाश में कुछ वक्त लग सकता है। नई सीईओ की तलाश के लिए अब तक हुई कोशिश बेनतीजा रही है। ऐसा लगता है कि आरबीआई ने बैंक को तलाश का दायरा बढ़ाने को कहा है। इस मसले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा है कि यह पता नहीं है कि इंडसइंड बैंक ने सीईओ की पोजीशन के लिए आरबीआई के पास जो नाम भेजे थे, उनका क्या हुआ। इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने कुछ नाम जून के मध्य में भेजे थे।

RBI की दिलचस्पी कुछ और नामों पर विचार करने में हो सकती है

उन्होंने कहा, “रेगुलटेर को यह भी लग सकता है कि अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ और नामों पर विचार किया जाना चाहिए। फिलहाल यह मामला आगे की प्रक्रिया के लिए बोर्ड के पास भेज दिया गया है।” सूत्रों ने कहा कि यह भी हो सकता है कि IndusInd Bank ने जो नाम तय किए थे, उनमें से कुछ ने नई जिम्मेदारी संभालने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई हो। अभी इंडसइंड बैंक के सीईओ की जिम्मेदारी संभालना किसी उम्मीदवार के लिए थोड़ मुश्किल होगा।

सरकारी बैंकों से भी उम्मीदवार को सेलेक्ट करने का विकल्प 

इंडसइंड बैंक के बोर्ड को सरकारी बैंकों से भी कुछ उम्मीदवारों के नाम पर विचार करने को कहा जा सकता है। बोर्ड भारतीय मूल के किसी ऐसे बैंकर के नाम पर भी विचार कर सकता है, जो अभी विदेश में सेवाएं दे रहा हो। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह पता नहीं है कि बोर्ड को नए सीईओ की तलाश में कितना समय लगेगा। लेकिन, इसके लिए डेडलाइन 30 सितंबर है। इसका मतलब है कि बोर्ड को जुलाई के अंत तक RBI को कुछ और नाम भेज सकता है।

इन बैंकर्स के नाम सीईओ बनने की दौड़ में शामिल रहे हैं

इस बारे में इंडसइंड बैंक और आरबीआई ने मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब नहीं दिए। मनीकंट्रोल ने 25 मार्च को खबर दी थी कि इंडसइंड बैंक ने नई सीईओ की तलाश करने का काम Egon Zehnder को सौंपा है। बताया जाता है कि एक्सिस बैंक से जल्द रिटायर होने वाले डिप्टी एमडी राजीव आनंद, एचडीएफसी बैंक में कॉर्पोरेट एंड बिजनेस बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला और बजाज फाइनेंस के नवनियुक्त सीईओ अनूप साहा IndusInd Bank का सीईओ बनने की दौड़ में शामिल रहे है।

नए सीईओ की तलाश में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है

एक बैंकर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि इंडसइंड बैंक का बोर्ड अनूप साहा से बातचीत कर रहा था। लेकिन, यह नहीं पता है कि बातचीत का नतीजा क्या रहा। उधर, शुक्ला की पहचान टारगेट हासिल करने वाले बैंकर के रूप में रही है। अभी वह छुट्टी पर हैं। शुक्ला और एचडीएफसी बैंक ने उनके छुट्टी पर जाने की वजह नहीं बताए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि नए सीईओ की तलाश में थोड़ा वक्त लग सकता है। IndusInd Bank के शेयरों में 18 जुलाई को 1 फीसदी की तेजी दिखी। हालांकि, यह स्टॉक बीते एक साल में 40 फीसदी क्रैश कर चुका है।

Source: MoneyControl