IndusInd Bank को CEO नियुक्ति में करना होगा और इंतजार- जानिए क्या है अपडेट

IndusInd बैंक में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की नियुक्ति की प्रक्रिया लंबी खिंच सकती है. Moneycontrol को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनौपचारिक रूप से बैंक के बोर्ड को यह सुझाव दिया है कि CEO के लिए खोज का दायरा बढ़ाया जाए. रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया “यह अभी साफ नहीं है कि बोर्ड द्वारा पहले भेजे गए नामों को रेगुलेटर (RBI) ने अस्वीकार किया है या फिर RBI चाहता है कि किसी अंतिम निर्णय से पहले और नामों पर विचार किया जाए. फिलहाल मामला बोर्ड के पास दोबारा विचार के लिए भेज दिया गया है.” बता दें कि बैंक के बोर्ड ने जून के मध्य में कुछ नामों की सूची RBI को भेजी थी.

IndusInd बैंक में CEO नियुक्ति पर असमंजस
IndusInd Bank में CEO की नियुक्ति को लेकर स्थिति और जटिल होती जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बोर्ड द्वारा सुझाए गए कुछ उम्मीदवारों ने इस पद को स्वीकारने में झिझक दिखाई होगी, क्योंकि यह भूमिका काफी जटिलताओं से जुड़ी हुई है. एक अन्य सूत्र ने कहा, “किसी भी स्थिति में, फिलहाल मामला फिर से शुरुआती बिंदु पर लौट आया है.” सूत्रों का यह भी कहना है कि अब बोर्ड को पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) से कुछ नामों पर और विदेशों में कार्यरत भारतीय मूल के बैंकरों पर भी विचार करने के लिए कहा जा सकता है.

इंडसइंड बैंक का बोर्ड किस टाइमलाइन पर काम कर रहा है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि बैंक को 30 सितंबर तक सीईओ की नियुक्ति करनी है, बोर्ड जुलाई के अंत तक और नाम भेजने की संभावना है. इससे पहले खबर आई थी कि बैंक ने CEO पद पर नियुक्ति के लिए तीन नामों राजीव आनंद, राहुल शुक्ला और अनूप साहा को भेजा था.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 874 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 40.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC