Q1 Results: अतुल लिमिटेड ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बढ़कर 132 करोड़ रुपये हो गया है, बीते साल इसी तिमाही में मुनाफा 112 करोड़ रुपये था.
कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है. कमाई 1,322 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,478 करोड़ रुपये पहुंच गई है. EBITDA 223 करोड़ रुपये से बढ़कर 236 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. EBITDA मार्जिन 16.9% से घटकर 16% (YoY) रह गया है.
कैसा रहा प्रदर्शन?
कंपनी के इस प्रदर्शन से यह जाहिर होता है कि कंपनी की बिक्री और प्रोडक्शन में इजाफा हुआ है, लेकिन लागत या मुकाबले के कारण मार्जिन पर दवाब बना हुआ है.
कंपनी ने प्रोडक्ट में सुधार और नए प्रोडक्ट्स के विकास पर जोर देते हुए बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति अपनाई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अतुल लिमिटेड की ये सफलताएं इसके भविष्य के विकास के लिए सकारात्मक संकेत हैं.
Source: CNBC