Share Market Today: शेयर बाजार में निवेशकों को घाटा, ₹2.57 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 500 अंक गिरकर बंद – share market today sensex falls 500 points nifty slips below 25000 investors wealth drops by rs 2 73 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 18 जुलाई को तेज गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 501.52 अंक या 0.61 फीसदी टूटकर 81,757.73 के स्तर पर बंद हुए। वहीं निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 फीसदी लुढ़ककर 24,968.40 के स्तर पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग और FMCG शेयरों में देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट भी दबाव में रहे। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत और एक्सिस बैंक समेत कई कंपनियों के कमजोर नतीजों से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाला।

निवेशकों की नजरें अब सोमवार 21 जुलाई को कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेंगी। HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज इस दिन अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाले हैं।

निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 जुलाई को घटकर 458.30 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 17 जुलाई को 460.87 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 1.94 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और इंफोसिस (Infosys) के शेयर 0.24 फीसदी से लेकर 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर 5.24 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयरों में 1.44 फीसदी से लेकर 2.34% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,390 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,208 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,660 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,390 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 158 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 143 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 45 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl