डिविडेंड देने के लिए मशहूर इस कंपनी का मुनाफा 4% गिरा, रेवेन्यू में भी गिरावट

अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने आज यानी शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2234 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2345 करोड़ रुपये था।इस दौरान ऑपरेशन से होने वाली इनकम 4.4 प्रतिशथ कम होकर 7771 करोड़ रुपये रह गई, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 8130 करोड़ रुपये थी। हिंदुस्तान जिंक ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए यह रिजल्ट कारोबार के दौरान ही पेश किया है। इसके शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

इस वजह से आय गिरी

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में आय में कमी की मुख्य वजह कम प्रोडक्शन और जिंक व लेड की कीमतों में गिरावट रही। हालांकि, चांदी की ऊंची कीमतों, मजबूत अमेरिकी डॉलर और बाय-प्रोडक्ट्स से बेहतर आय ने इस नुकसान को कुछ हद तक पाटा है।

कंपनी ने कही ये बात

कंपनी के CFO संदीप मोदी ने कहा, ‘कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और कमजोर डॉलर के बावजूद हमारी टिकाऊ और कुशल उत्पादन रणनीति ने हमें 50% का मजबूत EBITDA मार्जिन बनाए रखने में मदद की।’ जून तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 5,065 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह 5,284 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint