रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2025 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में नए स्टॉक एड किये थे. ये नए पिक्स ने रिटर्न देने के मामले में कुल मिलाकर व्यापक बाजार को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें छह में से चार ने बीएसई सेंसेक्स के 6.2% तिमाही-दर-तिमाही लाभ से अधिक रिटर्न दिया है.
प्रॉफिट देने वाले स्टॉक
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज सबसे बड़ा लाभ पाने वाला बनकर उभरा है, जिसने 31% की छलांग लगाई है. डिजिटल एंटरटेनमेंट और गेमिंग के आसपास निवेशकों की तेजी से बढ़ते सेंटीमेंट से प्रेरित है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के एक अन्य स्टॉक केनरा बैंक ने 30% मजबूत रिटर्न के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जो क्रेडिट ग्रोथ और एसेट क्वालिटी में सुधार के बीच पीएसयू बैंकिंग शेयरों में फिर से उम्मीद जगा रहा है.
पोर्टफोलियो के एक और स्टॉक जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी बाजार में तेजी और खुदरा भागीदारी के कारण 20% रिटर्न देकर प्रभावित किया. वॉकहार्ट ने मामूली प्रदर्शन किया, लेकिन 6% की बढ़त के साथ सेंसेक्स को पीछे छोड़ दिया.
इस बीच झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक प्रमुख स्टॉक टाटा मोटर्स ने 5.6% रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क से थोड़ा कम रहा, संभवतः मिश्रित आय प्रदर्शन के कारण ऐसा हुआ. हालांकि एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने पॉज़िटिव साइन के बावजूद 1.4% का मामूली रिटर्न दिया.
उपरोक्त सभी स्टॉक की एक सामान्य विशेषता यह है कि उन्होंने इन्हें सितंबर तिमाही में अपने पास रखा और दिसंबर तिमाही में बेच दिया.
कुल मिलाकर झुनझुनवाला के दांव फाइनेंस, ऑटो, हेल्थकेयर और उभरती हुई तकनीक में संतुलित निवेश को दर्शाते हैं, जिसमें चुनिंदा स्टॉक बाजार बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के डेटा के अनुसार, झुनझुनवाला के पास सार्वजनिक रूप से 26 स्टॉक हैं, जिनकी कुल होल्डिंग वैल्यू 41,570.9 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पोर्टफोलियो स्टॉक में कोई भी बदलाव जून तिमाही के बाद दिखाई देगा.
इस सेलिब्रिटी निवेशक द्वारा रखे गए कुछ अन्य स्टॉक में सिंगर इंडिया, टाटा कम्युनिकेशंस, क्रिसिल, फेडरल बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, जुबिलेंट फ़ार्मोवा, करूर वैश्य बैंक, एनसीसी और फ़ोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं.
Source: Economic Times